डीएनए हिंदी: भारत के पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने 2017 में अनिल कुंबले के इस्तीफे के बाद मुख्य कोच का पदभार संभाला था. कुंबले ने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पद छोड़ दिया था. शास्त्री ने तब मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला और 2021 में टी 20 विश्व कप तक इस पद पर बने रहे लेकिन इससे पहले पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री इंडिया के लिए दो बार टीम डायरेक्टर के पद पर रह चुके हैं. एक 2007 और दूसरा 2014 में. 

रवि शास्त्री ने अब टीम डायरेक्टर के पद अपनी नियुक्ति को लेकर बड़ा खुलासा किया है. 2014 में टीम निदेशक के रूप में अपनी नियुक्ति की परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि उन्हें 'कोई चेतावनी नहीं' मिली थी. मैं 2014 में भारत के इंग्लैंड दौरे के दौरान ओवल में कमेंट्री कर रहा था. जब ऑफ एयर हुआ तो मैंने देखा कि फोन में छह या सात मिस्ड कॉल हैं. मुझे बेहद आश्चर्य हुआ...सात मिस्ड कॉल! 

IND vs SA T20 Schedule: आईपीएल के बाद जारी रहेगा टी 20 का रोमांच, जानिए पूरा शेड्यूल

फिर जब मेरी बात हुई तो बीसीसीआई ने कहा, हम चाहते हैं कि आप कल से किसी भी कीमत पर पदभार संभालें. मैंने उनसे कहा कि मुझे अपने परिवार और कमर्शियल पार्टनर्स से बात करनी होगी लेकिन उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे इसे सुलझा लेंगे. शास्त्री ने द गार्जियन को बताया, मैं कमेंट्री बॉक्स से सीधे अंदर आ गया था. आप देखेंगे कि जब मैं ODIs के दौरान सेटअप में शामिल हुआ, तब भी मैं जींस और लोफर्स में था. तुरंत मेरी नौकरी बदल गई. शास्त्री ने कहा कि उनके एजेंडे में पहली चीज एक मजबूत तेज आक्रमण का निर्माण करना था ताकि भारत विदेशी टेस्ट जीत सके. 

यह भी पढ़ेंYuzvendra Chahal को बालकनी से लटकाने वाले मामले पर रवि शास्त्री का फूटा गुस्सा
 

लोग मुझसे जलते थे 
रवि शास्त्री ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के नए क्रिकेट निदेशक बनाए गए रॉबर्ट की को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने कहा है कि इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज को ड्यूक गेंद की तरह ‘मोटी चमड़ी’ विकसित करने की जरूरत है जिसे उन्होंने खुद से ‘जलने वाले लोगों’ का सामना करने के लिए किया था. 

जानिए कौन हैं WWE स्टार वीर महान, जिन्हें कहा जा रहा है अगला ग्रेट खली 
 

शास्त्री 2014 से 2021 के बीच एक साल को छोड़कर बाकी समय भारत के कोचिंग स्टाफ के प्रमुख रहे. समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि भारत में ‘जलने वाले लोगों का गुट’ था जो हमेशा चाहता था कि वह विफल हो जाएं. शास्त्री की तरह रॉबर्ट की भी लंबे समय से प्रतिष्ठित कमेंटेटर हैं और उनके पास कोई कोचिंग डिग्री नहीं है. शास्त्री ने कहा, मेरे पास भी कोई कोचिंग डिग्री नहीं थी. 

यह भी पढ़ेंT20 World Cup 2022: आईपीएल में चमके ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री 

तुम तीन गाली देना 
भारतीय टीम के साथ काम करने के अपने अनुभव के आधार पर शास्त्री का मानना है कि दुनियाभर के क्रिकेट जगत में सभी नेशनल टीम लगभग एक ही तरह से चलती हैं. शास्त्री ने टीम संस्कृति पर जोर देते हुए कहा कि आस्ट्रेलिया में लगातार दो श्रृंखला जीतने के दौरान यह भारतीय टीम का अहम हिस्सा थी. हमें एक ऐसी टीम तैयार करनी थी जो आक्रामक हो, शानदार फिटनेस हो और तेज गेंदबाजों का वो समूह जो विदेश में 20 विकेट चटका सके. यह आपके एटीट्यूड से भी जुड़ा था विशेषकर जब अब आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं. मैंने लड़कों से कहा कि अगर आपको एक गाली दी जाए तो आप उन्हें तीन देना. दो हमारी भाषा में और एक उनकी भाषा में. 

बेन स्टोक्स पसंद 
शास्त्री का मानना है कि रॉबर्ट की को पूर्व टेस्ट कप्तान जो रूट के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने की जरूरत है जिससे कि समझ सकें कि सारा काम कैसे किया जाता है. शास्त्री का साथ ही मानना है कि इंग्लैंड के नए कप्तान के रूप में बेन स्टोक्स आदर्श पसंद होंगे. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
ravi shastri revealed why he suggest team india to respond abuse over australia tour
Short Title
BCCI ने रवि शास्त्री को क्यों किए थे 7 मिस्ड कॉल?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ravi shastri
Caption

रवि शास्त्री ने एक इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. 

Date updated
Date published
Home Title

BCCI ने रवि शास्त्री को क्यों किए थे 7 मिस्ड कॉल?