डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त पूर्व खिलाड़ी रवि शास्त्री (Ravi Shastri) आज अपना 60 वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म आज ही के दिन वर्ष 1962 में हुआ था. खास बात यह है कि वे भारत के सबसे धाकड़ और आक्रामक खिलाड़ियों में शुमार रहे हैं. 10 वें नंबर पर बल्लेबाजी करके अपने करियर की शुरुआत करने वाले शास्त्री ने ओपनिंग में भी गेंदबाजों को धूल चटाई है. उनके इसी अनुभव के चलते उन्हें दो टर्म के लिए टीम इंडिया (Team India) का हेड कोच नियुक्त किया गया था. फिलहाल वे एक बार फिर से आईपीएल में कॉमेंट्री करते नजर आ रहे हैं.
भारत के लिए खेली अहम पारियां
गौरतलब है कि Ravi Shastri ने अहम मैचों में कई बार भारत को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया था जिसके चलते उनका नाम भारतीय क्रिकेट में सम्मान के साथ लिया जाता है. वह संन्यास के बाद कमेंटेटर और टीम मैनेजर बने.
हरफनमौला क्रिकेटर रहे रवि शास्त्री ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर थे. वह किसी भी परिस्थित में गेंद को बाउंड्री के पार भेजने का माद्दा रखते थे. दाएं हाथ से बैटिंग करने वाले शास्त्री के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज है. वह प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने वाले पहले भारतीय और विश्व के दूसरे खिलाड़ी हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 1985 सीजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ यह छक्के मारे थे.
बतौर लेफ्ट स्पिनर मिली थी टीम में जगह
रवि शास्त्री अपने शुरुआती दिनों में बतौर लेफ्ट स्पिनर खेलते थे लेकिन जब उन्हें बल्लेबाजी मौके मिले तो उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया. उन्होंने चपाती शॉट मारना शुरू किया, जिसका कोई तोड़ नहीं था. 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का भी Ravi Shastri हिस्सा रहे थे.
Thyagraj Stadium: कुत्ते के साथ टहल सकें IAS अफसर, त्यागराज स्टेडियम में एथलीट से कहा - बाहर निकलो
क्या था शास्त्री का चपाती शॉट
रवि शास्त्री अपने ट्रेडमार्क 'चपाती शॉट' के लिए बेहद प्रसिद्ध थे. इस शॉट को लोकप्रिय रूप से पैड शॉट के रूप में भी जाना जाता है. दरअसल, शास्त्री ने पैड पर आई गेंद को फ्लिक करना शुरू किया था, जो चपाती शॉट के नाम से मशहूर हो गया. वह अपने प्रदर्शन की वजह से मैदान अंदर और बाहर लगातार चर्चा में रहते थे.
LG के शपथ ग्रहण में नहीं मिली डॉ हर्षवर्धन को सीट, भड़क गए पूर्व केंद्रीय मंत्री
कैसा था Ravi Shastri का क्रिकेट करियर
शास्त्री ने सिर्फ 19 साल की उम्र में फरवरी 1981 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट मैच में डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने नवंबर 1981 में इंग्लैंड के विरुद्ध वनडे डेब्यू किया. शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने क्रमश 35.79 की औसत से 3830 और 29.05 की औसत से 3108 रन बनाए थे. उन्होंने कुल 15 शतक और 30 अर्धशतक लगाए थे. वहीं, शास्त्री ने टेस्ट में 159 और वनडे में 129 विकेट लिए थे और अब टीम इंडिया के हेड कोच का पद छोड़ने के बाद वो फिर से कॉमेंट्री करना शुरू कर चुके हैं.
Sex work is legal: वेश्यावृत्ति पेशा, पुलिस न करे परेशान, सुप्रीम कोर्ट का निर्देश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments