डीएनए हिंदी: बंगाल टीम प्रबंधन आगामी रणजी ट्रॉफी में अंडर -19 भारत के तेज गेंदबाज रवि कुमार को शामिल कर सकता है. अनुभवी कीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा रणजी ट्रॉफी के पहले दो मैचों में उपलब्ध होंगे. इससे पहले कि वह 4 मार्च को होने वाले पहले टेस्ट के लिए मोहाली में भारतीय टीम के बायो-बबल में शामिल होंगे. 

बंगाल को चंडीगढ़, हैदराबाद और बड़ौदा के साथ एलीट ग्रुप बी में रखा गया है. टीम दो अंडर-19 विश्व कप खिलाड़ियों रवि और बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल के साथ 10 फरवरी को कटक के लिए रवाना हो सकती है. 

IND vs WI: ईशान किशन वनडे टीम में शामिल, कब जॉइन करेंगे Mayank Agarwal? जानिए

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और वर्तमान बंगाल अंडर -19 के मुख्य कोच देवांग गांधी ने रवि को सीनियर टीम में शामिल करने के निर्णय पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, अगर रवि और अभिषेक पोरेल दोनों रणजी टीम में जगह बनाते हैं तो खुशी होगी. 

देवांग ने कहा, रवि के लिए मैं कह सकता हूं कि वह बहुत मेहनती लड़का है और आने वाले सालों में आप उसे रफ्तार से आगे बढ़ते देखेंगे. उन्होंने कहा, इस बात की प्रबल संभावना है कि रवि अंडर-19 विश्व कप में अपने प्रदर्शन के बाद बंगाल की सीनियर टीम में शामिल होंगे. हमें उन्हें तैयार करने की जरूरत है. मुख्य कोच अरुण लाल और कोच सौराशीष लाहिरी दोनों रवि पर कड़ी नजर रखे हुए हैं. 

U19 WC Ind vs Eng: 7 में से 6 मुकाबलों में जीत चुकी है टीम इंडिया, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए क्वार्टरफाइनल मुकाबले में गेंदबाज रवि कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. रवि ने पहले चार ओवरों में तीन विकेट चटकाकर बांग्लादेश की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ डाली थी. रवि कुमार ने 7 ओवर में महज 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए. क्वार्टरफाइनल जैसे अहम मुकाबले में रवि ने शानदार प्रदर्शन कर कि​क्रेट के गलियारों में वाहवाही लूट ली है. 

बेंगलुरु में होगा पिंक बॉल टेस्ट, IPL को लेकर सौरव गांगुली ने दिया यह बयान

Url Title
Ravi Kumar, who performed brilliantly in U19 WC, has been selected in the Bengal Ranji team.
Short Title
U19 WC में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार का बंगाल रणजी टीम में सलेक्शन तय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ravi kumar
Caption

ravi kumar

Date updated
Date published
Home Title

U19 WC में शानदार प्रदर्शन करने वाले रवि कुमार का बंगाल रणजी टीम में सलेक्शन तय