डीएनए हिंदी: आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को बेहतरीन मंच दिया है. इसमें से एक हैं इंग्लिश प्लेयर रवि बोपारा. रवि बोपारा को इंग्लैंड में ससेक्स टी 20 टीम का कप्तान बनाया गया है. ससेक्स टी 20 के कप्तान ल्यूक राइट ने इस महीने की शुरुआत में टी 20 कप्तान के रूप में इस्तीफा दे दिया था.
जॉर्ज गार्टन को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. क्लब के टी20 कोच जेम्स कर्टले ने कहा कि यदि बोपारा की अनुपस्थिति में आवश्यक हो तो जोफ्रा आर्चर या टायमल मिल्स टीम का नेतृत्व करेंगे. एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि रवि की नियुक्ति हमारे लिए स्पष्ट थी, उन्हें उच्चतम स्तर पर जबरदस्त अनुभव है. उन्हेांने अपने करियर में 400 से अधिक टी20 मैच खेले हैं.
रवि के साथ टॉम हेंस को County Championship के लिए ससेक्स का कप्तान बनाया गया है. 23 वर्षीय सलामी बल्लेबाज टॉम हेंस काउंटी चैम्पियनशिप में ससेक्स की कप्तानी करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को 2022 के अपने अनुबंध से हटने का फैसला करने से पहले टीम का नेतृत्व करना था. हेंस हेड की जगह लेंगे. क्लब चैंपियनशिप और 50 ओवर के कोच इयान सैलिसबरी ने कहा, टॉम हेन्स ससेक्स के लिए शानदार रहे हैं न केवल अपने रन स्कोरिंग के साथ बल्कि पिछले सीजन में 50-ओवर और काउंटी चैंपियनशिप खेलों में भी नेतृत्व दिखाया. उन्हें स्टीव फिन और ओली रॉबिन्सन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का सपोर्ट मिलेगा.
यह है Ravi Bopara का आईपीएल रिकॉर्ड
रवि बोपारा ने आईपीएल की 24 मैचों की 22 ईनिंग में 531 रन बनाए हैं. उन्होंने 11 विकेट भी चटकाए हैं. वह किंग्स इलेवन पंजाब और सन राइजर्स हैदराबाद से जुड़े रहे. वह पीएसएल में भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाते रहे हैं.
- Log in to post comments
आईपीएल में गदर मचाने वाला बल्लेबाज बना Sussex T20 Team का कप्तान