डीएनए हिंदी: क्रिकेट में कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. जिस खिलाड़ी को आईपीएल में किसी काम का नहीं समझा गया उसने पाकिस्तान में मैच विनिंग पारियां खेलकर अपनी टीम को पीएसएल का खिताब दिला दिया.
हम बात कर रहे हैं नामीबिया के ऑलराउंडर डेविड विसे (David Wiese) की. डेविड विसे का आईपीएल में बेस प्राइस 50 लाख था. पूर्व में आरसीबी के खिलाड़ी और विराट कोहली के साथी रहे विसे को इस बार आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला लेकिन विसे ने एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेलकर सुर्खियां बटोर लीं.
IPL: पाकिस्तान में मैच खेलने जा रहा था खिलाड़ी, भारत में बरस गया पैसा
सेमीफाइनल में लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच खेले गए मैच में विसे ने लाहौर कलंदर्स की ओर से आठवें नंबर पर उतरकर 8 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका ठोक 350 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 28 रन ठोक डाले. इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में कमाल किया और 2.4 ओवर में 27 रन देकर एक विकेट चटका दिया. विसे के शानदार प्रदर्शन के चलते लाहौर कलंदर्स की टीम ने फाइनल में एंट्री ली.
David Wiese in the 20th over:
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 26, 2022
🔥 Smashed 26 runs with the bat
💥 Defended eight runs and took two wickets with the ball
The allrounder stepped up to take Lahore Qalandars to the #PSL2022 final 👏
फाइनल में फिर मचाया तूफान
इसके बाद खेले गए पीएसएल के फाइनल मैच में विसे ने एक बार फिर तूफान मचा दिया. पीएसएल 2022 के फाइनल मैच के तहत लाहौर कलंदर्स और मुल्तान सुल्तांस के बीच खेले गए मैच में सातवें नंबर पर उतरकर डेविड विसे ने 8 गेंदों में 3 छक्के और एक चौका ठोक नाबाद 28 रन जड़ दिए. विसे ने गेंदबाजी में फिर कमाल किया और 1.3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया.
IPL: 9.25 करोड़ी खिलाड़ी के शेयर धड़ाम, महज 90 लाख लगे दाम
विसे ने 15 आईपीएल मैचों की 8 ईनिंग में 31.75 की एवरेज से 127 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 141 का है. जबकि 14 मैचों में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं. विसे को इस बार कोई खरीदार भले ही नहीं मिला हो लेकिन उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबलों में धमाकेदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा साबित कर दी.
IPL: 18 साल के 3 करोड़ी Baby AB, खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीज में लग गई होड़
- Log in to post comments
PSL: Kohli के साथी को आईपीएल में नहीं मिला खरीदार