डीएनए हिंदी: पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली (Vinod Kambli) को ​रविवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट्स के अनुसार, पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली को शराब के नशे में कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत दे दी गई. बांद्रा पुलिस का कहना है ​कि आगे की जांच जारी है.  

रिपोर्ट्स के अनुसार, कांबली ने मुंबई के बांद्रा में अपनी आवासीय सोसायटी के गेट में अपनी कार से टक्कर मार दी. पुलिस का कहना है कि कांबली गेट को टक्कर मारने के बाद परिसर के चौकीदार और कुछ निवासियों के साथ कथित तौर पर बहस करने लगे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. उन्हें गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया. 

PAK vs AUS: 24 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहुंची पाकिस्तान, सुरक्षा को लेकर कप्तान ने दिया यह बयान 
 

बांद्रा पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि कांबली पर आईपीसी की धारा 279 (तेज ड्राइविंग), 336 (दूसरों की जान या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 427 (नुकसान पहुंचाना) के तहत आरोप लगाए हैं. 

कांबली इससे पहले भी कई बार विवादों में घिर चुके हैं. उनका आक्रामक स्वभाव अक्सर विवाद खड़ा कर देता है. इससे पहले 2015 में उनपर और पत्नी पर नौकरानी ने गंभीर आरोप लगाए थे. 2015 में कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया हेविट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. 

IPL: पंजाब ​किंग्स के कप्तान का नाम तय, 5 मार्च को होगा ऐलान

कांबली और पत्नी पर आरोप था कि नौकरानी के पैसे मांगने पर उन्होंने नौकरानी को तीन दिन तक कमरे में बंद कर दिया था. हालांकि कांबली और हेविट ने नौकरानी पर ड्रग्स लेने का आरोप लगाया था. 

हाल ही विनोद कांबली साइबर ठगी का शिकार हो गए थे. केवाईसी अपडेट के नाम पर एक ठग ने उनके खाते से करीब 1.25 लाख रुपये निकाल लिए थे. उन्होंने इस मामले में बांद्रा में केस दर्ज कराया. कांबली को यह पैसे वापस मिल गए थे. 

ICC Women's World Cup 2022: प्रैक्टिस मैच में स्मृति मंधाना के सिर पर लगी गेंद, रिटायर्ड हर्ट होकर लौटीं पवेलियन

कांबली ने भारत के लिए 17 टेस्ट, 104 वनडे, 129 फर्स्ट क्लास और 221 लिस्ट ए मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ कटक में 1995 में और वनडे श्रीलंका के खिलाफ शारजाह में 2000 में खेला था. 

Url Title
Police arrested former cricketer Vinod Kambli, know what is the charge
Short Title
पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
vinod kambli
Caption

vinod kambli

Date updated
Date published
Home Title

पूर्व क्रिकेटर Vinod Kambli को पुलिस ने किया गिरफ्तार