Paris Olympics 2024 Schedule: फ्रांस में पेरिस ओलंपिक खेलों में भाग लेने के लिए पूरी दुनिया के 10 हजार से ज्यादा एथलीट पहुंचे हुए हैं. भारत ने भी इस बार 117 एथलीटों का दल भेजा है. इन खिलाड़ियों में पदक की उम्मीद 19 खिलाड़ियों वाली हॉकी टीम के अलावा नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो), पीवी सिंधु और सात्विक-चिराग (बैडमिंटन), मीराबाई चानू (वेटलिफ्टिंग), मनु भाकर (शूटिंग), निकहत जरीन (बॉक्सिंग) और अमित पंघाल (कुश्ती) से लगी हुई है. खेलों का उद्घाटन समारोह रंगारंग अंदाज में शुक्रवार की रात को संपन्न हो चुका है, जिसमें भारतीय दल की अगुवाई ध्वजवाहक के तौर पर पीवी सिंधु और सीनियर टेबल टेनिस प्लेयर अचंता शरत कमल ने की है. अब आज (शनिवार 27 जुलाई) से ओलंपिक खेल पूरी तरह एक्शन में आ गए हैं, जिसमें कई भारतीय प्लेयर भी अपना जलवा पहले दिन ही बिखेरते दिखेंगे. हम आपको बता रहे हैं कि आज पेरिस ओलंपिक खेलों (Paris Olympics Games 2024) में भारतीय प्लेयर्स के मुकाबलों का क्या शेड्यूल है.
बैडमिंटन
- मैन्स सिंगल ग्रुप मैच: लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (ग्वाटेमाला) (शाम 7:10 बजे )
- मैन्स डबल्स ग्रुप मैच: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोर्वी एवं रोनन लाबर (फ्रांस) (रात आठ बजे)
- वीमेन्स डबल्स ग्रुप मैच: अश्विनी पोनप्पा एवं तनीषा क्रास्टो बनाम किम सो येओंग एवं कोंग ही योंग (कोरिया) (रात 11:50 बजे)
बॉक्सिंग
- वीमेन्स फर्स्ट राउंड (54 किग्रा वजन): प्रीति पवार बनाम थी किम अन्ह वो (वियतनाम) (रात 12:05 बजे)
शूटिंग
- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन: संदीप सिंह / इलावेनिल वालारिवन, अर्जुन बबूता / रमिता जिंदल (दोपहर 12:30 बजे)
- 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ब्रांज/गोल्ड इवेंट: यदि भारतीय दल क्वालिफाई होने में सफल रहा (दोपहर 2 बजे)
- 10 मीटर एयर पिस्टल मैन्स क्वालिफिकेशन: अर्जुन सिंह चीमा और सरबजोत सिंह (दोपहर दो बजे)
- 10 मीटर एयर पिस्टल वीमेन्स क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और रिदम सांगवान (शाम चार बजे)
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में उठा हिजाब का मुद्दा, एथलीट और CNOSF के बीच हुई ये डील
टेनिस
- मैन्स डबल्स (फर्स्ट राउंड): रोहन बोपन्ना व एन. श्रीराम बालाजी बनाम एडवर्ड रोजर-वैसलीन और फैबियन रेबौल (फ्रांस) (दोपहर 03:30 बजे)
टेबल टेनिस
- मैन्स सिंगल्स (फर्स्ट राउंड): हरमीत देसाई बनाम जैद अबो (यमन) (शाम 7:15 बजे )
यह भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: पेरिस में नहीं मिल रहा खाना, बॉक्सर अमित पंघाल ने बाहर से मंगाई दाल-रोटी
हॉकी
पूल-बी मैच: भारत बनाम न्यूजीलैंड (रात नौ बजे)
नौकायन
- मैन्स सिंगल्स स्कल्स: बलराज पंवार (दोपहर 12:30 बजे)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Paris Olympics का हुआ आगाज, जानिए क्या है आज भारतीय प्लेयर्स का शेड्यूल