डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेले गए टी 20 (PAK vs AUS T20) में तबाही मचा दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की ओर से ओपनिंग करने उतरे दोनों बल्लेबाजों ने पहले 6 ओवर में खूब धूम मचाई.
दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 6 ओवर्स में 56 रन ठोक डाले. एक छोर से जहां बाबर रिजवान को स्ट्राइक देकर धूम धड़ाका मचाने का मौका देते तो वहीं रिजवान बाबर के बल्ले को अवसर देते.
Ellis vs Babar #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/FjgnL165aB
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2022
7 ओवर तक दोनों ओपनर्स की धुआंधार बल्लेबाजी जारी रही. आठवें ओवर की चौथी गेंद पर कैमरन ग्रीन ने मोहम्मद रिजवान को 23 रनों पर पवेलियन भेजा. उन्होंने 19 गेंदों में 1 चौके और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए.
Rizwan announcing his arrival! #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/PgTjhNQt2U
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2022
रिजवान के बाद क्रीज पर आए फखर जमान नहीं चल पाए. वह अगली ही गेंद पर अरॉन फिंच के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए.
5⃣0⃣ for the Fab ONE. #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/c1XJ8xo5hj
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2022
बाबर आजम ने इस मैच में अपना 26 वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 33 गेंदों में 6 चौके और एक छक्का लगाकर शानदार फिफ्टी ठोकी. बाबर आजम ने कुल 46 गेंदों में 66 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के ठोके. उन्हें 16वें ओवर में एडम जंपा ने नाथन एलिस के हाथों कैच आउट करा पवेलियन भेज दिया.
Sensational shot! #BoysReadyHain l #PAKvAUS pic.twitter.com/GK6YKajR4B
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) April 5, 2022
बाबर आजम ने इस मैच से पहले टी 20 इंटरनेशनल के 73 मैचों की 68 पारियों में 2620 रन बनाए थे. टी 20 में उनका एवरेज 45 से ज्यादा का है. ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट और पाकिस्तान की टीम वनडे सीरीज जीत चुकी है. यह टी 20 इकलौता मैच है.
- Log in to post comments
PAK vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर आजम और रिजवान की धमाकेदार पारी