डीएनए हिंदी: टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक 2020 के पदकवीरों को भारत सरकार ने मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार दिया है. जेवलिन में देश को गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा, रेसलिंग में सिल्वर मेडल लाने वाले रवि दहिया और बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल लाने वाली लवलीना बोरगोहेन को सरकार ने मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवार्ड से सम्मानित किया है. इस साल सरकार ने कुल 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया है.
खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड और द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए के लिए जिन खिलाड़ियों और कोच को चुना है उन्होंने खेल की दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है. पीआर श्रीजेश, अवनि लेखारा, सुमित अंतिल, प्रमोद भगत, कृष्णा नगर, मनीष नरवाल, मिताली राज और सुनील छेत्री को भी खेल रत्न से सम्मानित किया गया है.
इस साल 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया है. इनमें योगेश कथुनिया, निषाद कुमार, प्रवीण कुमार, सुहास यतिराज, सिंहराज अधाना, भावना पटेल, हरविंदर सिंह और शरद कुमार शामिल हैं. भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. 40 साल से जो हॉकी टीम मेडल के लिए तरस रही थी, उसने कांस्य पदक अपने नाम किया था. पीआर श्रीजेश और मनप्रीत को छोड़कर इस टीम के सभी सदस्यों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
टोक्यो ओलंपिक 2020 की हॉकी टीम को अर्जुन अवार्ड
हॉकी टीम के अर्जुन पुरस्कार विजेताओं के नाम हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, बीरेंद्र लाकड़ा, हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, नीलकांत शर्मा, सुमित, शमशेर सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय और मनदीप सिंह हैं. इस टीम ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्प पदक अपने नाम किया था. द्रोणाचार्य पुरस्कार राधाकृष्ण नायर, टीपी औसेफ, संदीप सांगवान को दिया गया है.
किन खिलाड़ियों को मिला मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार?
नीरज चोपड़ा
23 वर्षीय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. व्यक्तिगत स्पर्धा में स्वर्ण जीतने वाले वे दूसरे भारतीय हैं. नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा के पानीपत जिले में हुआ था. नीरज के पेरेट्ंस किसान हैं. साल 2016 में उन्होंने IAAF वर्ल्ड अंडर 20 चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था जिसके बाद उन्हें सेना में जूनियर कमिशंड अधिकारी के तौर पर नियुक्ति मिली थी. नीरज का सफर तब से लेकर अब तक जारी है. युवा अब उन्हें रोल मॉडल के तौर पर देख रहे हैं.
रवि दहिया
रवि दहिया टोक्यो ओलंपिक 2020 के पदकवीरों में शुमार हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक 2020 में 57 किलोग्राम फ्री स्टाइल रेसलिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. छत्रसाल स्टेडियम में रवि दहिया की ट्रेनिंग हुई है. इनका जन्म 1997 मे सोनीपत के नहरी गांव में हुआ था. इनके गुरु सतपाल सिंह हैं, जिनके सिखाए पहलवान देश-दुनिया में भारत का नाम ऊंचा कर रहे हैं.
लवलीना बोरगोहेन
लवलीना बोरगोहेन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में बॉक्सिंग में कांस्य पदक जीता है. लवलीना, पूरी दुनिया में भारत का नाम ऊंचा कर रही हैं. वे असम के गोलाघाट जिले के बड़ा मुखिया गांव की रहने वाली हैं. लवलीना का जन्म 2 अक्टूबर 1997 को एक बेहद साधारण परिवार में हुआ था.
पीआर श्रीजेश
पीआर श्रीजेश टोक्यो ओलंपिक 2020 में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा हैं. श्रीजेश कमाल की गोलकीपिंग के लिए जाते हैं. उन्हें हॉकी टीम के लिए द ग्रेट वॉल भी कहा जाता है. पीआर श्रीजेश का जन्म 8 मई 1988 को केरल में हुआ था. श्रीजेश हॉकी टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं.
मिताली राज
मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कैप्टन हैं. दाहिने हाथ की इस महिला बल्लेबाज के नाम कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड हैं. 3 दिसंबर 1982 को इनका जन्म राजस्थान को जोधपुर में हुआ था. ओडीआई क्रिकेट में 2 दशक पूरा करने वाली वे पहली महिला भी हैं. मिताली क्रिकेट लवर्स के लिए प्रेरण हैं. उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ही उन्हें खेल रत्न दिया जा रहा है.
क्यों देर से हुआ पुरस्कारों का ऐलान?
टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक 2020 भारत के लिए बेहद शानदार रहा. भारत ने ओलंपिक में 1 स्वर्ण समेत कुल 7 मेडल हासिल किया था वहीं पैरालंपिक में भारत को कुल 19 मेडल मिले थे जिनमें 5 गोल्ड मेडल भी शामिल रहे थे. माना जा रहा है कि सरकार ने टोक्यो पैरालंपिक खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर विचार करने के लिए खेल पुरस्कारों की घोषणा देर से की. टोक्यो पैरालंपिक 2020 इस बार 24 अगस्त से 5 सितंबर के बीच आयोजित हुआ था जिसमें भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
- Log in to post comments