Who is Himani Neeraj Chopra: भारतीय खेलों में क्रिकेट की दुनिया को छोड़ दें तो बाकी सभी खेलों में यदि कोई प्लेयर Most Eligible Bachelor था तो वो नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) था. इस चैंपियन जैवलिन थ्रोअर ने आखिरकार लाखों महिला फैंस के दिलों पर गाज गिराते हुए रविवार को जीवन के नए अध्याय की शुरुआत कर ली है. नीरज ने अचानक सोशल मीडिया पर अपनी शादी की घोषणा करते हुए सभी को सरप्राइज कर दिया. नीरज ने सोशल मीडिया हैंडल पर रीति-रिवाजों के साथ शादी के सात फेरों के बंधन में बंधने की फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें उनकी पत्नी भी उनके साथ नजर आ रही हैं. नीरज ने अपनी पत्नी का नाम भी सभी के साथ शेयर किया है. नीरज की पत्नी का नाम हिमानी है. इसके बाद से हर कोई हिमानी के बारे में ही जानने की कोशिश कर रहा है. चलिए हम आपको बताते हैं कि नीरज की पत्नी हिमानी कौन है.

यह भी पढ़ें- Neeraj Chopra Marriage: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, हिमानी संग लिए 7 फेरे, फैंस को दिया सरप्राइज

हरियाणा की हिमानी, दिल्ली से की पढ़ाई
नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी हिमानी के साथ नया जीवन शुरू करने की घोषणा सोशल मीडिया पर कर दी है. नीरज के एक करीबी पारिवारिक सूत्र के मुताबिक, नीरज और हिमानी की शादी मीडिया की सुगबुगाहट से दूर रखने के लिए हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई है. शादी के सात फेरे 14 जनवरी को शिमला में लिए गए थे. उनकी पत्नी हिमानी का पूरा नाम हिमानी मोर है. वे हरियाणा के ही सोनीपत जिले के गांव लड़सौली की रहने वाली हैं. हिमानी का जन्म जून, 1999 में हुआ था. उन्होंने हरियाणा के अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से अपनी पढ़ाई की है.

खिलाड़ियों के परिवार से हैं पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान की बेटी हिमानी

मशहूर प्लेयर और पूर्व भारतीय कबड्डी कप्तान चांदराम मोर की बेटी हिमानी के बड़े भाई हिमांशु टेनिस प्लेयर रहे हैं तो एक चचेरा भाई बॉक्सर और दो चचेरे भाई पहलवान हैं. हिमानी के पिता भारतीय स्टेट बैंक के रिटायर्ट सीनियर अफसर हैं. हिमानी के ताऊ के बेटे नवीन मोर इंटरनेशनल लेवल पर देश के लिए खेल चुके हैं. उन्हें हरियाणा सरकार ने भीम अवॉर्ड से सम्मानित किया था. नवीन अब गांव में कुश्ती एकेडमी चलाते  हैं.

टेनिस से नाता है हिमानी का

सूत्र ने यह भी बताया कि हिमानी भी नीरज की तरह ही एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं. वे टेनिस खेलती थीं. इंडियन टेनिस डेली के मुताबिक, हिमाननी ने साल 2012 में मलेशिया में भारत का U14 Junior Fed Cup में प्रतिनिधित्व किया है. ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन की वेबसाइट पर हिमानी मोर (Himani Mor Tennis Player) के बारे में जानकारी दी गई है. इसके मुताबिक, हिमानी की ऑल टाइम हाई रैंकिंग 42 रही है, जबकि डबल्स में वे 27वीं हाई रैंकिंग तक पहुंची हैं. अब इस टूर्नामेंट को बिली जीन किंग कप (Billie Jean King Cup) कहा जाता है. हिमानी वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स (World University Games) में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

अमेरिका में पढ़ाई के साथ कोचिंग दे रही हैं हिमानी
हिमानी ने अमेरिका की लूजियाना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है और अभी स्पोर्टस मैनेजमेंट साइंस और एडमिनिस्ट्रेशन की में मास्टर्स डिग्री कर रही हैं. इसके अलावा वे मैसाचुएट्स में कोच के तौर पर भी अपनी एक्सपर्टीज शेयर कर रही हैं. हिमानी के भाई हिमांशु भी टेनिस प्लेयर रह चुके हैं.

अमेरिका में कोचिंग के दौरान हुई नीरज से मुलाकात?
हिमानी मोर अमेरिका की फ्रेंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में भी पार्ट टाइम वॉलंटियर असिस्टेंट कोच रह चुकी हैं. बता दें कि ओलंपिक के लिए नीरज ने भी लंबे समय तक अमेरिका में ही रहकर ट्रेनिंग की है. संभव है कि नीरज और हिमानी की मुलाकात वहीं हुई और बाद में दोनों ने पारिवारिक मर्जी से शादी की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
neeraj chopra marriage updates who is himani wife of olympic champion javelin throer neeraj chopra know all details
Short Title
Neeraj Chopra Marriage: सात फेरे लेकर नीरज चोपड़ा ने किया सरप्राइज, जानिए कौन है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neeraj Chopra wife Himani
Date updated
Date published
Home Title

सोनीपत की लड़की, टेनिस की प्लेयर, जानिए कौन है नीरज चोपड़ा की पत्नी हिमानी

Word Count
695
Author Type
Author