ऐसा बिलकुल नहीं है कि लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी पर सिर्फ उनके फैंस की ही नजर है. विरोधी खेमा भी न केवल इस घायल शेर के मैदान में आने के इंतजार में है. बल्कि वो इसका सामना कैसे करेगा? इसे लेकर रणनीतियां बनाने की शुरुआत हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बल्लेबाज टिम डेविड ने कहा कि उनकी टीम सोमवार, 7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 20वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ़ खेलते हुए जसप्रीत बुमराह पर आक्रमण करना चाहेगी.
बता दें कि बुमराह को MI के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने आगामी मैच के लिए फिट घोषित कर दिया है और कहा है कि वह चार महीने बाद खेलने के लिए तैयार हैं। जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे.
चूंकि बुमराह भी लंबे समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं, वो भी यही चाहेंगे कि, वह सीजन के अपने पहले मैच में कुछ तूफानी करें. हाल ही में, डेविड से बुमराह के खतरे का मुकाबला करने के लिए आरसीबी की योजना के बारे में पूछा गया था.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के रूप में तेज गेंदबाज की प्रशंसा की, लेकिन कहा कि टीम किसी भी चुनौती के लिए तैयार है और वे उसके खिलाफ सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे.
डेविड ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि , 'हां, बुमराह को सबसे बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है और यही चुनौती हम आरसीबी में चाहते हैं. अगर हमें इस टूर्नामेंट में आगे बढ़ना है, तो हमें सर्वश्रेष्ठ टीमों को हराना होगा, हमें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराना होगा.
डेविड ने यह भी कहा कि, उम्मीद है कि बुमराह कल रात पहला ओवर फेंकेंगे और जो भी हमारे लिए ओपनिंग करेगा, उसकी पहली गेंद 4 या 6 रन के लिए जाएगी, यह एक बयान होगा. टूर्नामेंट में उनका वापस खेलना बहुत अच्छा होगा क्योंकि उनके साथ खेल बेहतर होगा.
इसके अलावा, डेविड ने बुमराह द्वारा चुनौती दिए जाने पर उत्साह व्यक्त किया और कहा कि वह अपने पैर की उंगलियों को दूर रखना चाहेंगे क्योंकि तेज गेंदबाज के पास घातक यॉर्कर है.
उन्होंने कहा, 'मैं बस अपनी पूरी ताकत लगा दूंगा, उनके पास काफी घातक यॉर्कर है। वह एक शानदार गेंदबाज हैं और जब आप सर्वश्रेष्ठ टीमों, सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हैं, तो एक खिलाड़ी के तौर पर आपको सबसे अच्छी अनुभूति होती है. इसलिए आप सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से चुनौती पाना चाहते हैं और मैं इसके लिए उत्सुक हूं.'
गौरतलब है कि डेविड इस सीजन में अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ पिछले दो मुकाबलों में धमाकेदार पारियां खेली हैं. CSK के खिलाफ उन्होंने एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 22* (8) रन बनाए.
दूसरी ओर, उन्होंने GT के खिलाफ तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 (18) रन बनाए. वह अपनी अच्छी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे क्योंकि RCB गुजरात के खिलाफ सीजन की अपनी पहली हार के बाद वापसी करना चाहेगी.
बहरहाल, आरसीबी या मुंबई इंडियंस मैच कौन जीतता है? इसका फैसला 7 अप्रैल को वानखेड़े में हो जाएगा. लेकिन बुमराह के लिहाज से यह मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी के बाद टीम इंडिया में बुमराह की दशा और दिशा निर्धारित होगी.
- Log in to post comments

IPL 2025: Bumrah हैं घायल 'शेर', काबू में कैसे करेगी RCB? पूरी प्लानिंग Tim David ने कुछ यूं बताई है...