डीएनए हिंदी: आईपीएल को लेकर फैंस का इंतजार खत्म होने जा रहा है. 26 मार्च से आईपीएल 2022 के मुकाबले शुरू होंगे. फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स ने लीग के 15वें सीजन के लिए दिलचस्प कैंपेन जारी किया है. चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी का इसमें जलवा दिखाई दे रहा है.
धोनी स्टारर आईपीएल 2022 कैंपेन को 'ये पागलपन अब नॉर्मल है' टैगलाइन दी गई है. धोनी प्रोमो में बस कंडक्टर के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. इसमें उनका लुक अलग ही नजर आ रहा है. प्रोमो में आईपीएल के क्रेज को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे धोनी बीच सड़क बस को रुकवा देते हैं. उनसे जब ट्रैफिक पुलिस बस को रोकने का कारण पूछती है तो वह टीवी स्क्रीन को दिखाते हुए कहते हैं कि सुपर-ओवर खेला जा रहा है. धोनी टैगलाइन देते हैं 'ये पागलपन अब नॉर्मल है.'
It's that time of the year again, when every fan's pagalpan for Cricket is all okay - kyunki #TATAIPL mein #YehAbNormalHai!
— Star Sports (@StarSportsIndia) March 4, 2022
Catch the action, LIVE on Star Sports & Disney+Hotstar! pic.twitter.com/pLFxWjD3xf
स्टार स्पोर्ट्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2022) के 15वें संस्करण के लिए एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू के लिए नए बेंचमार्क का लक्ष्य बना रहा है. आधिकारिक आईपीएल लाइव ब्रॉडकास्टर ने आईपीएल 2021 से रेवेन्यू में 3200 करोड़ की कमाई की थी. जानकारी के मुताबिक इस साल आईपीएल के लिए लक्ष्य 4,000 करोड़ का एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू है.
IPL: पाकिस्तान में मैच खेलने जा रहा था खिलाड़ी, भारत में बरस गया पैसा
आधिकारिक प्रसारक ने आईपीएल ऑन-एयर स्पॉन्सरशिप की दरों में भी 20% की बढ़ोतरी की है. स्टार स्पोर्ट्स पहले ही 15वें सीजन के लिए 10-12 विज्ञापनदाताओं के साथ डील कर चुका है. डिजनी स्टार नेटवर्क के सूत्रों के अनुसार, ब्रॉडकास्टर ने बढ़ी हुई दरों पर 10 स्पॉन्सर्स को साइन किया है.
IPL: 9.25 करोड़ी खिलाड़ी के शेयर धड़ाम, महज 90 लाख लगे दाम
आईपीएल 2022 ऑन-एयर रेट्स
को-प्रेजेंटिंग पार्टनर्स: 160 करोड़
सहयोगी प्रायोजक: 90 करोड़
IPL: 18 साल के 3 करोड़ी Baby AB, खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीज में लग गई होड़
इस बार 10 टीमें
आईपीएल में इस बार 10 टीमें खेल का रोमांच बढ़ाएंगी. सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में एमआई, केकेआर, आरआर, डीसी, एलएसजी और ग्रुप बी में सीएसके, एसआरएच, आरसीबी, पीबीकेएस, जीटी शामिल हैं. प्रत्येक टीम दो बार अपने समूह में टीमों के साथ और एक बार दूसरे समूह की टीमों के साथ खेलेगी.
- Log in to post comments
आईपीएल के प्रोमो में एमएस धोनी का जलवा, देखें वीडियो