डीएनए हिंदी: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल में रनों का बवंडर ला रहे हैं. वह IPL में चार शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. केएल अब विराट कोहली से एक शतक दूर हैं. विराट ने आईपीएल में अब तक 5 शतक जमाए हैं. केएल राहुल ने रविवार को MI के खिलाफ 61 गेंदों में आईपीएल का चौथा शतक जड़ा. उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़कर 103 रनों की नाबाद पारी खेली.
आईपीएल 2022 में दूसरा शतक
केएल राहुल का इस सीजन यह दूसरा शतक है. खास बात यह भी है कि उन्होंने दोनों शतक MI के खिलाफ लगाए हैं और दोनों बार उनका स्कोर नाबाद 103 रन रहा है. इससे पहले 16 अप्रैल 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में 103 रनों की पारी खेली थी.
Kaptaan sahab in absolutely fine form 👑 Take a bow @klrahul11 #AbApniBaariHai💪#IPL2022 🏆 #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/xwu1qaxVIr
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 24, 2022
61 से ज्यादा का एवरेज
केएल इस सीजन तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह 8 मैचों में 61.33 की एवरेज से 368 रन जड़ चुके हैं. उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जमाया है.
BAN vs SL: बांग्लादेश की टीम में हुई 'टाइगर' की वापसी, 15 मई से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
केएल राहुल की पिछली आईपीएल पारियां
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 103 रन
आरसीबी के खिलाफ 30 रन
एमआई के खिलाफ 103 रन
रॉयल्स के खिलाफ 0
कैपिटल्स के खिलाफ 24
सन राइजर्स के खिलाफ 68
सुपर किंग्स के खिलाफ 40
टाइटंस के खिलाफ 0
IPL 2022: अर्जुन तेंदुलकर ने पिता Sachin Tendulkar को दी जन्मदिन की बधाई, बोले...
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. उन्होंने 6 शतक जड़े हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Most Hundreds in IPL: केएल राहुल का बवंडर, विराट कोहली को सताने लगा डर