डीएनए हिंदी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंतिम ओवर में हारकर बाहर हो गई थी. भारत की इस हार में 'नो बॉल' ने बड़ा रोल प्ले किया था. इस नो बॉल का फायदा उठाकर दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज मिग्नॉन डु प्रीज (Mignon du Preez) ने भारत के हाथ से जीत छीन ली थी. अब इसी खिलाड़ी ने अचानक संन्यास का फैसला कर चौंका दिया है.
इसलिए लिया फैसला
मिग्नॉन ने टी20 प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करने के साथ-साथ अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. डु प्रीज ने 154 एकदिवसीय मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए 32.98 की औसत से 3760 रन बनाए. जिसमें दो शतक और 18 अर्द्धशतक शामिल हैं. उन्होंने एक टेस्ट मैच भी खेला, जिसमें उन्होंने एक शतक के साथ 59.50 की औसत से 119 रन बनाए.
IND W vs SA W: लास्ट ओवर में 1 इंच के फासले ने तोड़ दिया CWC 2022 में भारत का सपना, देखें Video
2007 में एकदिवसीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 32 वर्षीय खिलाड़ी ने आखिरी बार आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 खेला. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी से दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में पहुंचने में मदद मिली. उन्होंने टूर्नामेंट में आठ मैच खेले, जिसमें 161 रन बनाए. भारत के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा.
South Africa’s Mignon du Preez has made a big call on her playing career 👀https://t.co/TF4ocwDcAs
— ICC (@ICC) April 7, 2022
सोशल मीडिया के जरिए किया ऐलान
डु प्रीज ने सोशल मीडिया पर एक बयान के जरिए संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने कहा, मैं अब तक चार आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप खेलने के लिए भाग्यशाली रही हूं. ये जीवन में मेरी कुछ सबसे कीमती यादें हैं. हालांकि मैं अपने परिवार के साथ समय को प्राथमिकता देना पसंद करूंगी.
Asia Cup 2022 के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कबसे शुरू होगा टूर्नामेंट
नई पीढ़ी को दें प्राथमिकता
उन्होंने आगे कहा, मुझे लगता है कि खेल के लंबे प्रारूप से संन्यास की घोषणा करने और टी20 क्रिकेट पर अपना ध्यान केंद्रित करने का यह सही समय है. मैंने न्यूजीलैंड में हालिया विश्व कप के पूरा होने के बाद एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया. मुझे लगता है कि दक्षिण अफ्रीकी महिला क्रिकेट बहुत स्वस्थ स्थिति में है और समय आ गया है कि हम इस खूबसूरत खेल को आगे बढ़ाएं और रोमांचक क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को आगे बढ़ने दें.
MS Dhoni ने क्यों छोड़ी चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी? 5 पॉइंट्स में जानिए
वर्ल्ड कप में क्या हुआ था?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए महिला विश्व कप 2022 के अंतिम ओवर में नो बॉल का फायदा साउथ अफ्रीका को मिलने के बाद भारतीय टीम विश्वकप से बाहर हो गई थी. दीप्ति ने प्रीज को ही पांचवीं बॉल डाली थी. प्रीज ने इस गेंद को मिड ऑन के ऊपर से उठाया लेकिन यहां लगी फील्डर हरमनप्रीत कौर ने उनका कैच पकड़ लिया. इससे पहले कि बाजी पलटती यह गेंद नो बॉल करार दे दी गई. इस नो बॉल के साथ ही भारतीय टीम से जीत भी निकल गई. अगली दो गेंदों पर शबनम इस्माइल और प्रीज ने एक एक रन लेकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी.
IND W vs SA W: लास्ट ओवर में नो बॉल पर कप्तान Mithali Raj ने दिया यह बयान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
जिस खिलाड़ी की वजह से भारत World Cup से बाहर हुआ, उसने लिया संन्यास