Hyderabad में SunRisers Hyderabad के खिलाफ Lucknow Super Giants के मुकाबले में Shardul Thakur इतिहास रचने में कामयाब हुए और उन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया. हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ठाकुर कप्तान ऋषभ पंत की उम्मीदों पर खरे उतरे. पावर प्ले के दौरान अपनी गेंदबाजी से उन्होंने जिस तरह सनराइजर्स के बड़े हिटिंग बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेजा साबित हो गया कि अगर संयम बरतने के साथ-साथ सही टेक्नीक का इस्तेमाल किया जाए तो वही होता है जो आज Kavya Maran के रणबांकुरों के साथ हुआ.
ध्यान रहे मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट के तमाम जानकारों ने भविष्यवाणी की थी कि सनराइजर्स चोटों से कमजोर लखनऊ की गेंदबाजी लाइन-अप के खिलाफ 300 रन का आंकड़ा पार कर जाएगा. यह अनुमान सनराइजर्स की आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत से लगाया जा सकता है, जहां उन्होंने रविवार को अपने शुरुआती मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ 286 रन बनाए.
हालांकि, शार्दुल ठाकुर ने पावरप्ले में बाजी पलट दी, उन्होंने अभिषेक शर्मा और ईशान किशन को लगातार गेंदों पर आउट किया. उन्होंने अभिषेक को एक अच्छी दिशा में डाली गई शॉर्ट बॉल से 6 रन पर आउट कर दिया. अगली ही गेंद पर शार्दुल ने पिछले मैच के शतकवीर ईशान किशन को गोल्डन डक पर आउट कर दिया.
Lording around at the Uppal 🫡pic.twitter.com/0bdnnSK1Ss
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 27, 2025
तीसरे ओवर में 15 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद सनराइजर्स ने खुद को शुरुआती मुश्किल में पाया. चीजों को परिप्रेक्ष्य में रखने के लिए, उन्होंने अपने पिछले गेम के पहले तीन ओवरों में 45 रन बनाए थे.
- Unsold in IPL auction.
— CricRaj (@Jaatp04) March 24, 2025
- Came in this as replacement.
- He gets Jake Fraser.
- He gets Porel.
- 2 Wickets in his first over of this IPL.
LORD SHARDUL THAKUR IS BACK..!!!! 🙇#lsgvdc #DCvsLSG #Lordshardulthakur pic.twitter.com/iZBffSesN6
सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने शार्दुल ठाकुर की इस क्षमता का जश्न मनाया और उनकी जुझारूपन की प्रशंसा की.
- Not Part of India's Any Squad
— Ansh Sharma (@Im_anshsharma) March 27, 2025
- Unsold in IPL Auction
- Joined LSG as a Replacement
- Picked 2 Wickets in his First Over against DC
- Picked 2 Wickets in his First Over against SRH
Lord Shardul Thakur is making a comeback of the ages 🔥🔥#SRHvsLSG #ShardulThakur pic.twitter.com/LXDhWdo6DZ
शार्दुल आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत से कुछ दिन पहले चोटिल हुए मोहसिन खान को रिप्लेस करने के बाद एलएसजी के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं.
Purple Cap holder - Lord Shardul Thakur
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 27, 2025
-Went unsold in IPL Auction
-Came in as replacement
-6 wickets in 2 matches
What a redemption 🔥🔥🔥🔥 pic.twitter.com/qw6XCIhtcH
शार्दुल के मामले में जो बात स्तब्ध करती है वो ये कि यह अनुभवी ऑलराउंडर आईपीएल मेगा नीलामी में नहीं बिका जिससे वो तमाम लोग खासे विचलित हुए जो शार्दुल के मुरीद हैं.
Shardul Thakur tonight: 4 overs, 34 runs, 4 wickets!!
— Rajiv (@Rajiv1841) March 27, 2025
He delivered a spell like this on a night when fans & cricket pandits were expecting SRH to score 300 runs in Hyderabad ground which is considered graveyard for bowlers.
- Went unsold in IPL Auctions & dropped by BCCI from… pic.twitter.com/IAMZTN39A5
ध्यान रहे कि शार्दुल ने एलएसजी के शुरुआती मैच में केवल दो ओवर गेंदबाजी की, लेकिन हैदराबाद में सनराइजर्स की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया.
- Log in to post comments

Lord Thakur कर गए कमाल, 4 अहम विकेट चटकाकर हैदराबादी धुरंधरों का फाड़ा रुमाल!