IPL 2025 अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है. बस कुछ दिनों की बात है जल्द ही यह फैसला हो जाएगा कि 2025 का आईपीएल किसके नाम रहता है.  फैंस की आईपीएल के प्रति इतनी दीवानगी क्यों है? गेम के फॉर्मेट से लेकर रोमांच तक इसके कई कारण हो सकते हैं. मगर क्रिकेट लवर्स इसे क्यों पसंद करते हैं इसकी एक बड़ी वजह कॉमेंट्री है. जिक्र कॉमेंट्री का हुआ है तो ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू को किसी भी सूरत में इग्नोर नहीं किया जा सकता. 

उपरोक्त बातों के बाद सवाल होगा कि हालिया दिनों में आखिर नवजोत सिंह सिद्धू हैं कहां? ये सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बीते कुछ दिन से सिद्धू कॉमेंट्री बॉक्स से गायब हैं. सिद्धू के इस तरह गायब होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज है कि उन्हें अब अब ब्रॉडकास्टर्स और बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2025 के कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है. 

ध्यान रहे कि गुरुवार, 1 मई को, रिपोर्ट सामने आई कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू को आईपीएल 2025 सीज़न के कमेंट्री पैनल से हटा दिया गया है. कई सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स ने दावा किया था कि नवजोत सिंह सिद्धू को अंबाती रायुडू के खिलाफ उनकी पिछली ऑन-एयर टिप्पणियों और कमेंट्री झड़पों के लिए बर्खास्त किया गया है.

हालांकि, रिपोर्ट में गहन शोध से संकेत मिलता है कि सिद्धू ने केवल अपने कर्तव्यों से अस्थायी ब्रेक लिया था और 5 मई से आईपीएल कमेंट्री फिर से शुरू करेंगे.

ज्ञात हो कि नवजोत सिंह सिद्धू आईपीएल 2025 सीज़न में अपनी कमेंट्री ड्यूटी निभा रहे हैं. पिछले महीने, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ मैच के दौरान फ्री-हिट पर रन लेने में विफल रहने के लिए सीएसके के दिग्गज एमएस धोनी को बेरहमी से ट्रोल किया था.

इस बीच खबर ये भी है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू  ने अपना खुद का YouTube चैनल लॉन्च किया है. और प्रशंसकों से वादा किया कि वे राजनीति को इससे दूर रखेंगे. सिद्धू ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म उनके निजी जीवन, क्रिकेट और बहुत कुछ के बारे में जानकारी देगा.

अमृतसर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा कि, 'यह चैनल आपको मेरे जीवन के बारे में सब कुछ बताएगा - क्रिकेट, आध्यात्मिकता, स्वास्थ्य, कॉमेडी, जीवनशैली और प्रेरणा में मेरी यात्रा - लेकिन इसमें राजनीति पर कोई बात नहीं होगी. 

उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चैनल की सामग्री केवल उनके व्यक्तिगत अनुभवों और रुचियों पर केंद्रित होगी.

सिद्धू ने कहा कि वह चैनल के माध्यम से लोगों से व्यक्तिगत स्तर पर जुड़ने का इरादा रखते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कड़ी मेहनत और ईमानदारी से सब कुछ कमाया है - चाहे वह क्रिकेट हो, कमेंट्री हो या कॉमेडी शो. मैं राजनीति से कभी एक रुपया भी घर नहीं लाया.'

Url Title
Leaving IPL 2025 commentary Navjot Sidhu launches official YouTube channel no politics just life cricket clarifies reports of Being sacked by BCCI
Short Title
IPL 2025 में कॉमेंट्री छोड़ आखिर क्या कर रहे हैं Navjot Singh Sidhu?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सिद्धू के आईपीएल से गायब होने कैद बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025 में कॉमेंट्री छोड़ आखिर क्या कर रहे हैं अपने बोल बच्चन के लिए मशहूर Navjot Singh Sidhu?

Word Count
450
Author Type
Author