Kho Kho World Cup 2025 Semifinal: भारतीय पुरुष और महिला टीमों का खो खो वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन जारी है. भारतीय महिलाओं ने सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार रात को साउथ अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 66-16 से रौंदा. लगातार छठा मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट कटवाने वाली भारतीय महिला टीम का सामना अब नेपाल की टीम से होगा, जिसने युगांडा को 89-18 से रौंदकर फाइनल में एंट्री ली है. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच 19 जनवरी को खेला जाएगा, जिसमें भारतीय महिलाओं से पहली बार खो खो वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने की पूरी उम्मीद की जा रही है. उधर, महिलाओं के थोड़ी देर बाद पुरुषों ने भी इतिहास रच दिया. भारतीय पुरुष खो खो टीम ने भी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 62-42 से हराया है. अब उनका मुकाबला भी फाइनल में नेपाल के साथ ही होगा, जिसने ईरान को 72-20 के अंतर से रौंदा है.

पुरुष टीम ने दिखाया अटैक और डिफेंड का नजारा
भारतीय पुरुष टीम ने टॉस हारने के बावजूद अटैक और डिफेंड के जोरदार प्रदर्शन से सेमीफाइनल को पूरी तरह अपना बना लिया. पहला टर्न साउथ अफ्रीका के नाम रहा, जिसने 20 अंक हासिल किए, लेकिन दूसरे टर्न पर भारतीय अटैकरों ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए 28 अंक हासिल कर मैच पर पकड़ बनानी शुरू की. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने तीसरे टर्न में 22 अंक हासिल कर पलटवार दिखाया, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उसके 4 बैच आउट कर दिए. चौथे टर्न पर भारतीय अटैकर्स ने साउथ अफ्रीका डिफेंस को ध्वस्त करते हुए 32 अंक बटोरे और मैच 62-42 से जीत लिया.

भारतीय महिलाएं शुरुआत से ही रहीं हावी
इससे पहले भारतीय महिला टीम का मुकाबला भी सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से ही हुआ. भारतीय महिलाओं ने शुरुआत से ही पकड़ बनाए रखी. कप्तान प्रियंका इंगले के टॉस जीतने के बाद हर टर्न पर जबरदस्त खेल दिखाया और ड्रीम रन से अंक बटोरे. इसके उलट साउथ अफ्रीका की टीम का अटैक भारतीय डिफेंस के सामने फीका दिखाई दिया. भारतीय महिलाओं ने आसानी से 66-16 से जीत हासिल की.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Kho Kho World Cup 2025 updates Indian women team enter in final after beating south africa in semifinal read indian sports news
Short Title
भारतीय महिलाओं ने रौंदा साउथ अफ्रीका, Kho Kho World Cup 2025 के फाइनल का कटाया ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kho Kho World Cup 2025
Date updated
Date published
Home Title

Kho Kho World Cup 2025: भारतीय टीमों ने रचा इतिहास, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी फाइनल में

Word Count
481
Author Type
Author