डीएनए हिंदी: बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष और भारतीय टीम के कप्तान रहे सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने एक ट्विटर पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी नई पारी शुरू करने की बात कही है. वहीं इस ट्वीट के बाद ये कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने बीसीसीआई के अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है लेकिन अब इस मामले में भी एक ट्विस्ट आ गया है क्योंकि बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने कहा है कि गांगुली ने कोई इस्तीफा दिया ही नहीं है.
जय शाह ने किया खंडन
दरअसल, पूर्व कप्तान Sourav Ganguly के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की खबरें आईं थीं. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अभी तक के सफर के लिए फैंस और साथी खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया है. गांगुली के इस पोस्ट से अकटलें लगाई जा रही है कि वह अपने पद से इस्तीफा देने जा रहे हैं लेकिन बीसीसीआई सचिव ने इन सारे कयासों की खंडन कर दिया है.
Sourav Ganguly has not resigned as the president of BCCI: Jay Shah, BCCI Secretary to ANI pic.twitter.com/C2O3r550aL
— ANI (@ANI) June 1, 2022
कब खत्म होगा कार्यकाल
आपको बता दें कि बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली का कार्यकाल अक्टूबर 2022 में खत्म हो रहा है. इससे पहले आज उन्होंने आईपीएल के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर और अपने तीस वर्ष के क्रिकेट जगत के में सपोर्ट करने को लेकर अपने फैन्स का शुक्रिया अदा किया है.
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022
अपनी टीचर से प्यार कर बैठा था Indian Cricket Team का ये खिलाड़ी, जानें कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
किया था भावुक ट्वीट
Sourav Ganguly ने अपने इस ट्वीट में अपनी नई पारी खेलने की बात भी कही है जिसके बाद उनके राजनीति में जाने से लेकर एनजीओ खोलने तक की चर्चाएं शुरू हो गईं थीं जिसमें से एक कयास उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद को छोड़ने से संबिधित भी था. हालांकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इन सभी बातों को विराम दे दिया है.
Sourav Ganguly ने कहा 'कुछ नया करने जा रहा हूं', शुरू हुआ अटकलों का दौर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sourav Ganguly के इस्तीफे की अटकलों पर जय शाह का बयान, बोले-गांगुली ने नहीं दिया इस्तीफा