तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के फैंस ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. खबर ही कुछ ऐसी है. RCB के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बुमराह को मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल किया गया है.  बुमराह टीम के लिए कितने खास हैं? इसका अंदाजा उस सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है जिसमें फ्रेंचाइजी ने इस हाई-प्रोफाइल मैच (RCB vs MI ) से एक दिन पहले रविवार, 6 अप्रैल को अपने प्रशंसकों को इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट मैच के बाद से कोई मैच नहीं खेला है, जहां उन्हें पीठ की चोट के कारण मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा था. इसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी चूक गए.

माना जा रहा है कि बुमराह की वापसी मुंबई के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी, जो अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है.

ध्यान रहे कि अपने स्टार तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति में मुंबई ने अपने पहले चार मैचों में से तीन मैच गंवाए हैं. उनकी एकमात्र जीत कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली थी, जहां ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर और युवा अश्विनी कुमार ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया था.

मुंबई ने आईपीएल में अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ़ गंवा दिया था, घर से बाहर हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा लखनऊ के एकाना स्टेडियम में 204 रन के लक्ष्य का पीछा करने में विफल रहे. फिलहाल, मुंबई की टीम अपने घर लौट आई है, जहां  उसका सामना सोमवार को आरसीबी से होगा.

Url Title
Jasprit Bumrah might play Mumbai Indians next match against Royal Challengers Bengaluru franchise revealed update on social media
Short Title
IPL 2025: RCB से मैच के पहले Bumrah की वापसी को कैसे MI ने बनाया भव्य इवेंट?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बुमराह की एमआई में वापसी से तमाम क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित हैं
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: RCB से मैच के पहले Bumrah की वापसी को MI ने बनाया भव्य इवेंट, क्या बदल पाएंगे समीकरण? 

Word Count
277
Author Type
Author