डीएनए हिंदी: आईपीएल मेगा नीलामी (IPL Auction) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर खरीद लिया. मुंबई ने उन्हें पिछले सीजन से 10 लाख रुपये ज्यादा देकर खरीदा. उनमें गुजरात टाइटंस ने भी रुचि दिखाई आखिरकार उन्हें एमआई ने 30 लाख देकर अपना बना लिया.
अर्जुन तेंदुलकर पर मुंबई की बोली के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई. पिछले साल जब अर्जुन को खरीदा गया था तब भी सोशल मीडिया पर उन्हें स्टार किड्स होने के नाते खरीदने के आरोप लगे थे. हालांकि मुंबई ने उन्हें पिछले सीजन में एक भी मैच में मौका नहीं दिया.
सचिन तेंदुलकर ने इशारों में कही थी यह बात
तेंदुलकर ने ट्रोलिंग के बीच 20 फरवरी 2021 को विराट कोहली के इंटरव्यू को ट्वीट कर कहा था, आपकी सफलता और ऐसे व्यक्तिगत अनुभवों को साझा करने के निर्णय पर गर्व है. सोशल मीडिया पर इन दिनों युवाओं को लगातार जज किया जा रहा है. हजारों लोग उनके बारे में बोलते हैं लेकिन उनके लिए नहीं कहते. हमें इन युवाओं की बात सुननी चाहिए और उन्हें आगे बढ़ाने में मदद करनी चाहिए.
.@imVkohli, proud of your success & decision to share such personal experiences.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 20, 2021
These days youngsters are constantly judged on social media. Thousands speak about them but not to them.
We need to be able to listen to them and help them flourish. https://t.co/xsBThtzOTx
अर्जुन की बहन सारा तेंदुलकर ने भी भाई-भतीजावाद के आरोपों पर इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कहा था कोई भी इस उपलब्धि को आपसे दूर नहीं कर सकता. बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने भी इन आरोपों को 'क्रूर' करार दिया था.
IPL 2022 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी, इस नाम ने चौंकाया
अर्जुन ने कही यह बात
अर्जुन को खरीदने के बाद मुंबई इंडिंयस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है. इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर यह कहते हुए सुने जा सकते हैं-मुंबई इंडियंस में वापसी से मैं बहुत खुश हूं. मैं इस फ्रेंचाइजी का साल 2008 से फैन रहा हूं.
Relentless bowler and an Exciting talent. 🔥
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 14, 2022
Good to have you back, Arjun Tendulkar 💙#OneFamily #MumbaiIndians #AalaRe #IPLAuction pic.twitter.com/JPKCRuI2XK
मैं फ्रेंचाइजी और टीम ओनर का शुक्रिया अदा करता हूं. टीम के लिए अपना बेस्ट देने का और इंतजार नहीं कर सकता. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने पिछले साल अर्जुन के चयन पर कहा था, हमने इसे विशुद्ध रूप से कौशल के आधार पर चुना है. उनपर स्टार किड होने का दबाव रहेगा.
IPL: पाकिस्तान में मैच खेलने जा रहा था खिलाड़ी, भारत में बरस गया पैसा
रणजी खेलेंगे अर्जुन
अर्जुन तेंदुलकर इस साल मुंबई की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे. वह पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई के सदस्य होंगे. इस टीम में अनुभवी अजिंक्य रहाणे शामिल हैं. अर्जुन ने अब तक 2 टी 20 मैचों में 2 विकेट लिए हैं और 3 रन बनाए हैं. उन्होंने हरियाणा के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 15 जनवरी 2021 को डेब्यू किया था. इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट निकाला था.
IPL: 18 साल के 3 करोड़ी Baby AB, खरीदने के लिए फ्रेंचाइजीज में लग गई होड़
- Log in to post comments
Sachin Tendulkar ने बेटे अर्जुन पर दिया था यह बयान, इशारों में कही थी बड़ी बात