डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल के खुलासे ने बवाल काट दिया है. चहल ने नया खुलासा करते हुए कहा है कि 2013 में जब मैं मुंबई इंडियंस के लिए खेलता था तब बेंगलुरु में मैच के बाद एक 'नशेबाज खिलाड़ी' ने मुझे 15 फीट की बालकनी से लटका दिया था. मैं काफी डर गया था. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मुझे बचाया और पानी पिलाया. राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र के खुलासे का वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वह अश्विन को यह कहानी सुनाते नजर आ रहे हैं.
नाम बताने से इंकार
हालांकि युजवेंद्र ने नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया लेकिन उन्होंने कहा कि वह काफी सीनियर खिलाड़ी थे और नशे में चूर मेरी ओर देख रहे थे. कुछ देर बाद वह मेरे पास आए और बालकनी की ओर ले गए. इसके बाद उन्होंने मेरे दोनों हाथ पकड़कर बालकनी से लटका दिया. उस दिन मुझे जिम्मेदारी का भी अहसास हुआ. चहल के इस खुलासे के बाद अब चर्चा तेज हो गई है कि आखिर चहल कौनसे मैच का जिक्र कर रहे थे और वह कौन खिलाड़ी था जिसने यह शर्मनाक हरकत की.
Royals’ comeback stories ke saath, aapke agle 7 minutes hum #SambhaalLenge 💗#RoyalsFamily | #HallaBol | @goeltmt pic.twitter.com/RjsLuMcZhV
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 7, 2022
4 अप्रैल 2013 को खेला गया था मैच
इस सवाल का जवाब खोजने के लिए हमने 2013 में खेले गए मुंबई इंडियंस के मैचों की पड़ताल की तो सामने आया कि आईपीएल 2013 का दूसरा मैच आरसीबी के खिलाफ बेंगलुरु में 4 अप्रैल को खेला गया था. आरसीबी ने यह मैच 2 रनों से जीता था. अभी 31 साल के चहल तब 22 साल के रहे होंगे.
सहवाग ने Yuzvendra से कहा- उस खिलाड़ी का नाम बताओ, जिसने तुम्हें बालकनी से लटकाया
हो सकता है उम्र के लिहाज से सबसे जूनियर खिलाड़ी भी रहे हों. इस मैच में आरसीबी की ओर से क्रिस गेल ने 58 गेंदों में नाबाद 92 रन ठोक टीम को जीत दिलाई थी. जबकि मुंबई की ओर से चहल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. मुंबई इंडियंस की ओर से दिनेश कार्तिक ने 37 गेंदों में 60, सचिन तेंदुलकर ने 19 गेंदों में 23 और कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने 28 रन बनाए थे. क्रिस गेल ने आखिरी ओवर के रोमांच के बाद टीम को शानदार जीत दिलाई थी. चहल शायद इसी मैच का जिक्र कर रहे थे क्योंकि इसके बाद मुंबई की टीम का कोई भी मैच बेंगलुरु में नहीं हुआ. 2013 का टाइटल मुंबई इंडियंस ने जीता था.
MS Dhoni के आईपीएल विज्ञापन पर बखेड़ा, ASCI ने प्रोमो हटाने को कहा
सहवाग ने की मांग
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने ट्वीट कर उस खिलाड़ी का नाम बताने को कहा है. सहवाग ने कहा, उस खिलाड़ी का नाम बताना जरूरी है, जिसने चहल के मुताबिक उसके साथ नशे की हालत में यह हरकत की. अगर यह सच है तो इसे मजेदार नहीं माना जा सकता, यह जानना जरूरी है कि क्या हुआ और इसकी गंभीरता को देखते हुए क्या कार्रवाई की गई?
IPL 2022: MI की करारी हार पर कप्तान रोहित शर्मा ने लगाई टीम की क्लास, देखें Video
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
कौनसे मैच के बाद खिलाड़ी ने Yuzvendra Chahal को बालकनी से लटका दिया?