डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के पूर्व कप्तान विराट कोहली लगातार दूसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए. 215 मैचों में 6402 रन जड़ चुके कोहली आईपीएल के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उनका फ्लॉप शो जारी है. दूसरे ओवर में तीसरे नंबर पर उतरे कोहली मैर्को जैनसन की तीसरी गेंद पर एडेन मार्करम के हाथों कैच आउट होकर गर्दन झुकाए पवेलियन लौट गए. कोहली के फ्लॉप शो देखते ही ट्विटर पर हाहाकार मच गया. फैंस ने कोहली को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
Back to back golden ducks😱, Ladies and Gentlemen welcome Naam Bade Darshan Chote department senior professor Virat Kohli, on this auspicious occasion his whole team came to the academy alongwith him🔥🔥😍 #RCBvSRH pic.twitter.com/q4G0zyY4qG
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) April 23, 2022
बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) इस सीजन लगातार दो डक पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. 2008 से 2021 तक कोहली के पास सिर्फ 3 गोल्डन डक थे. अकेले 2022 सीजन में कोहली के पास 2 गोल्डन डक हो गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी वह दुष्मंथा चमीरा के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. इस सीजन में विराट कोहली का सर्वोच्च स्कोर सिर्फ 48 रन रहा है. ये रन उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जड़े थे. इसके अलावा वह टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
B'day Special: सचिन के कंधों पर अर्जुन तेंदुलकर की जिम्मेदारी, बेटे ने कर ली पूरी तैयारी
5 year challenge by DUCKrat Kohli 🦆#RCBvSRH #ViratKohli pic.twitter.com/JHHgOQJie1
— DUCKrat Kohli 0(1) (@ChokerKohli) April 23, 2022
आईपीएल में एक समय था जब विराट कोहली ने आईपीएल के एक सीजन में 4 शतक बनाए थे लेकिन अब यहां वह अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर का सामना कर रहे हैं. उन्होंने 2016 में करीब 1 हजार रन बनाए थे लेकिन इस सीजन में वह अब तक 8 पारियों में 130 रन भी पार नहीं कर पाए हैं.
Saw Rohit Sharma got out for a 2 ball duck 2 days ago
— Vinesh Prabhu (@vlp1994) April 23, 2022
Saw Virat Kohli get out for a first ball duck
Break-up ka dard mohmaaya hai. Asli dard yeh hai 💔💔💔😭😭😭#IPL2022 #RCBvSRH pic.twitter.com/98mpNcXWM7
आरसीबी की खराब बल्लेबाजी
इस मैच में आरसीबी की पूरी टीम 68 रन पर आउट हो गई. यह इस सबसे कम स्कोर है. आईपीएल में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही नाम है. आरसीबी साल 2017 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में 9.4 ओवर में 49 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी.
vintage RCB is backkk🤣🤣🤣
— ❥ᴀdvi (@ishq_bahara) April 23, 2022
only good thing is kohli won't face the press conference and bad thing faf has to do it😭😭#RCBvSRH pic.twitter.com/AKvvyIFEOk
कोहली की आईपीएल 2022 में पारियां
सन राइजर्स के खिलाफ 0
सुपरजायंट्स के खिलाफ 0
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12
सुपरकिंग्स के खिलाफ 1
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 48
रॉयल्स के खिलाफ 5
केकेआर के खिलाफ 12
पंजाब किंग्स के खिलाफ 41
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL Golden Duck Record: पहली ही गेंद पर आउट हुए विराट कोहली