डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों की मेगा नीलामी बेंगलुरु में शुरू हुई. दो दिवसीय नीलामी के पहले दिन कुल 74 खिलाड़ी बिके. इनमें 20 विदेशी खिला​ड़ी शामिल रहे. इन खिलाड़ियों पर 388 करोड़ से ज्यादा रुपये लगाए गए. ईशान किशन सबसे महंगे खिला​ड़ी बने. Auction की शुरुआत शिखर धवन से की गई. धवन के लिए दिल्ली, राजस्थान और पंजाब किंग्स में होड़ रही. आखिरकार पंजाब किंग्स ने उन्हें 8.25 करोड़ में खरीद लिया. नीलामी में शाम करीब 4.45 बजे ईशान किशन ने धमाकेदार एंट्री ली. उनके लिए मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बोली लगाई. उन्हें एमआई ने 15.25 करोड़ में खरीद लिया. 

नीलामी में चर्चित चेहरा दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सीएसके के खिलाड़ी दीपक चाहर रहे. उनके लिए फ्रेंचाइजी में होड़ मची. आखिरकार दीपक चाहर को सीएसके ने 14 करोड़ में खरीद लिया. वहीं श्रेयस अय्यर को केकेआर ने 12.25 करोड़ में खरीदा. इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी 600 खिलाड़ियों में से बेस्ट प्लेयर चुनेंगी. 

इस बार IPL Auction में शामिल नहीं होंगी प्रीति जिंटा, यह है वजह

मंच से गिरे ह्यूग एडमेड्स
जब श्रीलंका के खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा के लिए बिड चल रही थी तब नीलामी करा रहे ह्यूग एडमेड्स मंच से नीचे गिर गए. इसके बाद थोड़ी देर के लिए नीलामी रोक दी गई. खबरों के अनुसार अब वह ठीक हैं. उन्हें चोट नहीं लगी है. आईपीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बताया गया कि नीलामी के दौरान ह्यूग एडमीड्स आईपीएल नीलामी के दौरान पोस्टुरल हाइपोटेंशन के कारण गिर गए थे. घटना के तुरंत बाद मेडिकल टीम ने उनका इलाज किया और अब उनकी हालत स्थिर है. इसके बाद चारू शर्मा ने नीलामी शुरू की.. 

अनसोल्ड प्लेयर्स 
सुरेश रैना, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, सैम बिलिंग्स, मैथ्यू वेड, मोहम्मद नबी, ऋद्धिमान साहा और डेविड मिलर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. 

Updates: 

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पैट कमिंस को 7.25 करोड़ में खरीदा. 

पंजाब किंग्स के लिए कैगिसो रबाडा 9.25 करोड़ में नीलाम. 

तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट के ​लिए आरसीबी, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स में होड़ मची. आखिरकार राजस्थान रॉयल्स ने बोल्ट को 8 करोड़ में खरीद लिया. 

नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान Shreyas Iyer के नाम की धूम मची. 12.25 करोड़ में KKR ने खरीदा.

आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस ने मोहम्मद शमी को 6.25 करोड़ में खरीदा.

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस इस बार विराट कोहली के साथ खेलेंगे. उन्हें आरसीबी ने 7 करोड़ में खरीद लिया है. 

लखनऊ सुपर जाइंट्स ने विकेटकीपर बैट्समैन क्विंटन डी कॉक के लिए बोली की शुरुआत की. उन्हें टीम ने 6.75 करोड़ में खरीद लिया. 

डेविड वॉर्नर को दिल्ली कैपिटल्स ने 6.25 करोड़ में खरीदा.

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना नीलामी में शामिल हुए. 

मनीष पांडे को लखनऊ ने 4.6 करोड़ में खरीदा. 

11 खिलाड़ियों पर 80 करोड़ से ज्यादा खर्च. 

राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलेंगे शिमरॉन हेटमायर, 8.5 करोड़ में खरीदा.

रॉबिन उथप्पा बेस प्राइस 2 करोड़ में सोल्ड. 

डेविड मिलर अनसोल्ड. 

देवदत्त पडिक्कल को राजस्थान रॉयल्स ने 7.75 करोड़ में खरीदा. 

स्टीव स्मिथ बिना बिके रह गए. 

ड्वेन ब्रावो को 4.40 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा.

नितीश राणा 8 करोड़ में केकेआर के लिए बिके.

जेसन होल्डर के लिए सीएसके, एमआई और आरआर में होड़ मची. आखिरकार उन्हें लखनऊ ने 8.75 करोड़ में खरीद लिया. 

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बिना बिके रह गए.

हर्षल पटेल के लिए नीलामी में होड़ मची, आखिरकार उन्हें 10.75 करोड़ में आरसीबी ने खरीद लिया. 

दीपक हुडा को 5.75 करोड़ में लखनऊ ने खरीदा. 

करीब 4 बजे नीलामी फिर शुरू, आरसीबी ने हसरंगा को 10.75 करोड़ में खरीदा.

क्रुणाल पांड्या को lucknow supergiants ने 8.25 करोड़, वाशिंगटन सुंदर को सन राइजर्स ने 8.75 करोड़ और अंबाती रायडू को सीएसके ने 6.75 करोड़ में खरीदा. 

पंजाब किंग्स ने जॉनी बेयरस्टो को 6.75 करोड़, दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने 5.5 करोड़ और निकोलस पूरन को सन राइजर्स हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में खरीदा. टी नटराजन को सन राइजर्स ने 4 करोड़ में खरीदा. 

दीपक चाहर के लिए फ्रेंचाइजी में होड़ मची, उन्हें आखिरकार सीएसके ने 14 करोड़ में खरीद लिया. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को राजस्थान रॉयल्स ने 10 करोड़ में अपना बना लिया.लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस ने 10 करोड़ में खरीदा. जोश हेजलवुड को आरसीबी ने 7.75 करोड़ और मार्क वुड को लखनऊ ने 7.5 करोड़ रुपये में खरीद लिया. 

भुवनेश्वर कुमार को सन राइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ में खरीद लिया. शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स ने 10.75 करोड़ में खरीदा. मु​स्तफिजुर रहमान को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ में खरीदा. आदिल रशीद और मुजीब जादरान बिना बिके रह गए. 

राजस्थान रॉयल्स ने युजवेंद्र चहल को 6.5 करोड़ में खरीदा. 

पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर 5.25 करोड़ में बिके. 

केकेआर के राहुल त्रिपाठी 8.5 करोड़ में सन राइजर्स हैदराबाद के हुए.

रियान पराग को राजस्थान रॉयल्स ने 3.8 करोड़ में खरीदा.

केकेआर ने शिवम मावी को 7.25 करोड़ में खरीदा. कमलेश नागरकोटी को दिल्ली कैपिटल्स ने 1.10 करोड़ में ​खरीदा. राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ में खरीद लिया. हरप्रीत बरार को पंजाब किंग्स ने 3.8 करोड़ और शहबाज अहमद को आरसीबी ने 2.4 करोड़ में खरीदा.

अवेश खान को लखनऊ ने 10 करोड़ में खरीदा.

इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों को उनकी विशेषता के आधार पर अलग-अलग सेटों में बांटा गया है. नीलामी में कुल 62 सेट होंगे. आईपीएल में इस बार राइट टू मैच विकल्प नहीं रखने का फैसला किया है.  

IPL Auction: क्या चेन्नई सुपरकिंग्स में होगी आर अश्विन की वापसी, Dhoni जताएंगे भरोसा?

इस नीलामी में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी अफगानिस्तान के 17 वर्षीय नूर अहमद हैं. वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं. नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी टी20 के दिग्गज खिलाड़ी इमरान ताहिर हैं. 43 साल के इमरान 2021 संस्करण में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा थे. 15 साल में यह 5वीं मेगा आईपीएल नीलामी है. 

यूं ही नहीं क्रेडिट देने का दावा ठोक रहे हैं Ajinkya Rahane, शानदार है रिकॉर्ड 

आईपीएल मेगा नीलामी 2022 

10 फ्रेंचाइजी 

600 खिलाड़ी

217 संभावित स्लॉट 

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी 

क्रिस मॉरिस - 16.25 करोड़ 

युवराज सिंह - 16 करोड़ 

ईशान किशन - 15.25 करोड़ 

पैट कमिंस  15.5 करोड़ 

काइल जैमीसन - 15 करोड़ 

बेन स्टोक्स - 14.5 करोड़ 

Url Title
IPL auction: ipl 2022 ipl auction 2022 streaming
Short Title
IPL Auction 2022 Live: आईपीएल का मंच सजा, बोली के लिए फ्रेंचाइजी तैयार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ishan kishan
Caption

ishan kishan

Date updated
Date published
Home Title

IPL Auction 2022 Live: आईपीएल का मंच सजा, बोली के लिए फ्रेंचाइजी तैयार