डीएनए हिंदी: दो दिन तक चली आईपीएल मेगा नीलामी में 204 खिलाड़ियों पर 551 करोड़ से ज्यादा खर्च किए गए. आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए ईशान किशन 15.25 करोड़ में बिककर सबसे महंगे खिलाड़ी बने. मुंबई के पास पर्स में दूसरे दिन के लिए सबसे ज्यादा पैसे थे. हालांकि उसने जोफ्रा को 8 करोड़ में खरीदकर चौंका दिया क्योंकि फिलहाल जोफ्रा चोटिल चल रहे हैं और इस वजह से वह टी 20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे.
मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी से पूछा गया क्या जोफ्रा आर्चर आपकी रणनीति में शामिल थे? उन्होंने इसपर कहा, बिल्कुल यह हमारी रणनीति का हिस्सा था. जोफ्रा को महेला जयवर्धने ने पहला प्रोफेशनल डेब्यू दिया था. तभी से हम उन्हें एक पेयर के रूप में शामिल करना चाह रहे थे. हम उन्हें लेकर बहुत खुश हैं.
भले ही यह अगले साल हमसे जुड़ पाएंगे लेकिन जब भी जोफ्रा फिटनेस हासिल कर लेंगे बुमराह के साथ मजबूत जोड़ीदार होंगे. जोफ्रा इस बीच नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए. आकाश ने टायमल मिल्स पर कहा, वह 1.50 करोड़ से ज्यादा जा सकता था. महेला ने उन्हें द हंड्रेड टी 20 टूर्नामेंट में ट्रेंड किया था. वह इंजरी फ्री है.
"We are so happy to get Jof and Boom as a lethal pair!" 🗣️
— Mumbai Indians (@mipaltan) February 13, 2022
Akash Ambani talks us through the strategies behind our picks.
🎥 Courtesy: @StarSportsIndia#OneFamily #MumbaiIndians #AalaRe #IPLAuction pic.twitter.com/uFu6BrZhQr
नंबर 6 पर टिम डेविड
आकाश ने सिंगापुर के पावर हिटर टिम डेविड पर कहा, टिम नंबर 6 पर पोलार्ड के पार्टनर होंगे. हम हमेशा लोअर ऑर्डर पर पावर हिटर रखना चाहते हैं. टिम हमेशा से ट्रैक पर था. अच्छी बात यह है कि पिछले साल उसने आरसीबी के लिए खेलकर आईपीएल के माहौल को पढ़ लिया है.
टीम कॉम्बिनेशन पर उन्होंने कहा, हम पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन काफी खुश हैं. किसी ने हमें कहा था कि ईशान किशन और जोफ्रा को आप नहीं ले पाएंगे लेकिन हम खुश हैं कि ईशान जैसे खिलाड़ी को हमने दोबारा हासिल कर लिया.
आकाश ने मुंबई इंडियंस के फैंस से कहा, मुझे यकीन है कि आप पहले की तरह ही हमें सपोर्ट करते रहेंगे. मुझे पता है कि नीलामी के पहले दिन आप सब जरूर फ्रस्टेट हुए होंगे लेकिन आप समझ गए होंगे कि हमने अपना पैसा क्यों बचाकर रखा था.
- Log in to post comments
Akash Ambani ने बताया, कौनसे नंबर पर उतरेंगे पावर हिटर Tim David