IPL 2025 Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का बिगुल बजने में अब महज 6 दिन बाकी रह गए हैं. 22 मार्च को आईपीएल 2025 के उद्घाटन मैच में पिछली विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ होगा. केकेआर (KKR) ने अपने खिताब को बचाने का दावा किया है, लेकिन उनके लिए शुरुआत से पहले ही बुरी खबर सामने आ गई है. इस बार अनुभवी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुआई में उतर रही केकेआर को टूर्नामेंट शुरू होने से 6 दिन पहले ही अपने एक अहम खिलाड़ी को खोना पड़ा है. फिल्म एक्टर शाहरुख खान (Shah Ruh Khan) के मालिकाना हक वाली केकेआर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) चोट के कारण बाहर हो गए हैं, जिन्हें एकसमय भारत का सबसे तेज गेंदबाज माना गया था. उमरान मलिक के टूर्नामेंट से बाहर होने और केकेआर द्वारा उनकी जगह दूसरा खिलाड़ी चुन लेने की पुष्टि IPL प्रबंधन ने भी टूर्नामेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर दी है.
इस खिलाड़ी को मिली है मलिक की जगह
केकेआर टीम मैनेजमेंट ने उमरान मलिक की जगह भारत के लिए एक वनडे मैच खेल चुके चेतन सकारिया (Chetan Sakaria) को चुना है. सकारिया बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जो IPL में 19 मैच खेलकर 20 विकेट ले चुके हैं. सकारिया ने टीम इंडिया (Team India) के लिए एक वनडे के अलावा 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले हैं. उन्हें केकेआर की तरफ से खेलने के लिए 75 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है.
HE. IS. BACK! pic.twitter.com/fdfnhQvVJF
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 16, 2025
कश्मीर के हैं उमरान, IPL में फेंकी थी 157 की स्पीड से गेंद
उमरान मलिक कश्मीर के रहने वाले हैं. उन्हें कश्मीर एक्सप्रेस के रूप में उस समय बेहद पॉपुलैरिटी मिली थी, जब उन्होंने IPL में 157 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से गेंद फेंकी थी. उन्हें भारत का सबसे तेज गेंदबाज माना गया था, जो लगातार 150+ की स्पीड से गेंदबाजी करता था. आईपीएल में उमरान सनराइजर्स हैदराबाद (Sunridgers Hyderabad) टीम का हिस्सा रहे हैं. उन्हें टीम इंडिया का भविष्य का स्टार माना जा रहा था, लेकिन पिछले कुछ साल से लगातार चोटों के कारण उनका करियर पटरी से उतर गया है. अब एक बार फिर IPL से ठीक पहले उनका चोटिल होना केकेआर के साथ ही खुद उनके करियर के लिए भी बड़ा झटका माना जा रहा है.
भारत के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं उमरान ने
उमरान मलिक ने भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल, दोनों में प्रतिनिधित्व किया है. IPL 2021 में डेब्यू करने के बाद अब तक 26 मैच में 9.39 के इकोनॉमी रेट के साथ 29 विकेट उमरान के खाते में दर्ज हो चुके हैं. आईपीएल में दिखाए इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टीम इंडिया में पहुंचने का मौका मिला था. टीम इंडिया के लिए उन्होंने 8 टी20 मैच में 11 विकेट और 10 वनडे मैच में 13 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका इकोनॉमी रेट बेहद शानदार रहा है.
IPL 2025 के लिए ये है केकेआर का स्क्वॉयड (Kolkata Knight Riders Squad for IPL 2025)
- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, क्विंटन डी कॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज़, एनरिक नॉर्टजे, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा, मयंक मारकंडे, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय, मोइन अली, चेतन सकारिया.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

KKR को लगा तगड़ा झटका, बाहर हुआ वो खिलाड़ी, जिसे माना गया था भारत का सबसे तेज गेंदबाज