ट्रैविस हेड, ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, नितेश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, शमी और कप्तान के रूप में पैट कमिंस IPL 2025 जब शुरू हुआ तो काव्य मारन की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को टाइटल का प्रबल दावेदार माना गया.मगर अब जबकि टीम ठीक ठाक मैच खेल चुकी है, जैसी परफॉरमेंस है. SRH कुछ भी बड़ा करने में नाकाम ही साबित हुई है. एक ऐसे समय में जब लगभग सभी प्रमुख टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाती हुई नजर आ रही हैं SRH के प्लेयर्स वेकेशन मोड पर हैं. टीम तरोताजा रहे काव्या मारन ने सभी को मालदीव भेजा है. 

ध्यान रहे कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने उस वक़्त आलोचकों को सकते में डाल दिया जब उसने 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चेपॉक में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. बताया जा रहा है कि इस जीत से टीम की ओनर कुछ इस हद तक उत्साहित हुईं कि उन्होंने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को मालदीव की यात्रा बतौर गिफ्ट दे दी.  

बताते चलें कि यह पहली बार था जब SRH ने CSK को उनके होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में मात दी. माना जा रहा है कि इस जीत से SRH की प्लेऑफ की उम्मीदें बरक़रार है. बात आंकड़ों की हो तो सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैचों में 3 जीत दर्ज की हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

SRH ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Xपर एक 35-सेकंड का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें खिलाड़ी बीच पर मौज मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

बहरहाल सनराइजर्स हैदराबाद 2 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी. 

चूंकि मुद्दा SRH का प्ले ऑफ में आना है इसलिए टीम को अपने शेष पांचों मैच जीतने होंगे और नेट रन रेट में भी सुधार करना होगा. वर्तमान में टीम का नेट रन रेट -1.103 है, यदि स्थिति ऐसी ही रहती है तो SRH के लिए आगे की राहें तमाम तरह की चुनौतियों से घिरी हैं. 

Url Title
IPL 2025 After SRH win Over CSK in Chepauk excited Kavya Maran send players to Maldives for vacation video viral on internet
Short Title
IPL के बीचोंबीच SRH प्लेयर्स पहुंचे 'बीच', कैसे इस मस्ती में CSK का है बड़ा हाथ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीएसके के खिलाफ मिली जीत से एसआरएच के खिलाड़ी खासे उत्साहित हैं
Date updated
Date published
Home Title

IPL के बीचोंबीच kavya Maran की SRH के प्लेयर्स पहुंचे 'बीच', धमाल-मस्ती में CSK का है बड़ा हाथ...

 

Word Count
347
Author Type
Author