5 अप्रैल को खेले गए RR vs PBKS मुकाबले में यूं तो कई चीजें ऐतिहासिक हुईं. लेकिन जिस वजह से यह मैच क्रिकेट फैंस भुलाए नहीं भूल रहे वो RR के पेसर जोफ्रा आर्चर हैं. जिस समय आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने आर्चर को 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा, तमाम तरह के सवाल खड़े हुए. ऐसा इसलिए भी हुआ क्योंकि एक तेज गेंदबाज के रूप में आर्चर चोटिल थे और ख़राब फॉर्म में चल रहे थे. आर्चर पर कुछ बात आगे हो उससे पहले यह बता देना भी ज़रूरी हो जाता है कि मुंबई इंडियंस के लिए टूर्नामेंट में अपने आखिरी कार्यकाल में, आर्चर ने 5 मैचों में 2 विकेट लिए और 120 गेंदों में 95 की औसत से 190 रन दिए.

चूंकि आर्चर, मुंबई के लिए खासे महंगे साबित हुए MI ने उन्हें अपने से अलग कर दिया. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी आर्चर के खाते में कोई ऐसी उपलब्धि नहीं थी जिसके चलते उन्हें इतनी बड़ी कीमत मिले लेकिन RR ने रिस्क लिया.

आर्चर ने हैदराबाद में SRH के खिलाफ अपने चार ओवरों में 76 रन दिए, जो कि IPL के इतिहास में किसी गेंदबाज द्वारा किया गया सबसे खराब प्रदर्शन था. कई लोगों को लगा कि उनका खेल खत्म हो गया है और वे अब कोई और मैच नहीं खेलेंगे. लेकिन रॉयल्स ने उस खिलाड़ी को बरकरार रखा जिसने 2020 के सीजन में उनके लिए 20 विकेट लिए थे.

कह सकते हैं कि भले ही आर्चर को अपने इंजन को गर्म करने में कुछ समय लगा हो, मगर अब इसे रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. आरआर की अब तक की 2 जीत में, आर्चर ने अपनी स्पीड को बढ़ाया और उसी से बल्लेबाजों को परेशान किया.

बल्लेबाज इससे कितना परेशान हुए उसके लिए हम रुतुराज गायकवाड़ का रुख कर सकते हैं जिन्होंने गुवाहाटी में आर्चर की गति का पूरा प्रकोप महसूस किया. और शनिवार, 5 अप्रैल को उन्होंने अपने चार ओवरों में 25 रन देकर 3 विकेट लेकर रॉयल्स के लिए बड़ी जीत की गति निर्धारित की.

बीते दिन हुए मैच में आर्चर कितने संतुलित थे? इसका अंदाजा श्रेयस अय्यर के उस विकेट से लगाया जा सकता है जिसको लेकर उन्होंने सबको हैरत में डाल दिया. 

आत्मविश्वास से भरे श्रेयस अय्यर ने दो चौके लगाए, लेकिन आर्चर ने गति बनाए रखने और कुछ अलग करने की कोशिश नहीं करने का फैसला किया. इसका नतीजा यह हुआ कि उन्होंने PBKS के कप्तान को एक भयानक गलती करने पर मजबूर कर दिया और उनके स्टंप उखाड़ दिए.

मजेदार ये कि शैन वॉटसन ने ब्रॉडकास्टर्स से बात करते हुए कहा कि RR के रवैये में सबसे बड़ा बदलाव आर्चर का फॉर्म है. इसके अलावा भी वॉटसन ने तमाम बातें की जिनका यदि अवलोकन किया जाए तो मिलता है कि आर्चर को अपने पाले में लेकर RR ने एक समझदारी भरा फैसला किया है.

वहीं अपनी परफॉरमेंस पर मीडिया से बात करते हुए आर्चर ने कहा है कि, आपको यह समझना होगा कि कुछ परिस्थितियों में आप भाग्यशाली हो सकते हैं और कभी-कभी बल्लेबाज आपसे आगे निकल सकता है. हर कोई कड़ी मेहनत कर रहा है. हर दिन अच्छा नहीं होता. लेकिन अच्छे दिनों में आपको इसका आनंद लेना चाहिए क्योंकि बुरा दिन आने वाला है.

बहरहाल अब जबकि 3 मैचों तक आते-आते आर्चर का इंजन गर्म होकर टर्बो मोड में चला ही गया है. तो उन्हें देखते हुए ये कहना कहीं से भी गलत नहीं है कि आने वाले वक़्त में एक युवा और परिवर्तनशील RR टीम के लिए, आर्चर ही  सफलता की वो कुंजी हैं, जो RR को उस मुकाम तक पहुंचा सकते हैं जिसकी उसे तलाश है.

Url Title
IPL 2025 After RR vs PBKS match england pacer Jofra Archer performance might be turning point for Rajasthan Royals
Short Title
IPL 2025: क्या RR के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे Jofra Archer?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पंजाब के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से जोफ्रा आर्चर ने सभी को हैरत में डाल दिया है
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: क्या RR के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे Jofra Archer? फॉर्म से मिल रहे हैं 'शुभ' संकेत! 

Word Count
595
Author Type
Author