आईपीएल 2024 का 15वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने पहले खेलते हुए 181 रन बनाए थे. इसके जवाब में आरसीबी 19.4 ओवरों में 153 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. लखनऊ ने आरसीबी को उसके घर में घुसकर करारी शिकस्त दी है. इसके साथ ही टीम ने लगातार दूसरी जीत हासिल की है. वहीं आरसीबी को आईपीएल 2024 की तीसरी हार मिली है. इस मैच में कप्तान फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन और दिनेश कार्तिक सभी बुरी तरह फ्लॉप रहे, जिसका खामियाजा टीम को चुकाना पड़ा है. 


यह भी पढ़ें- विशाखापट्टनम में होगी दिल्ली और कोलकाता की भिड़ंत, जानें कैसा होगा पिच का मिजाज


आरसीबी को मिला था 182 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 182 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में आरसीबी 19.4 ओवरों में 153 रनों पर ही सिमट गई. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी महिपाल लोमरोर ने 13 गेंदों में 3 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 33 रन बनाए. इसके अलावा रजत पाटीदार 29 रन और विराट कोहली 22 रन बना सके. टीम को आईपीएल 2024 में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है और आरसीबी अब तक सिर्फ एक ही मैच जीत सकी. 

टीम के लिए विराट कोहली 22, फाफ डुप्लेसिस 19, रजत पाटीदार 29, ग्लेन मैक्सेवल 0, कैमरून ग्रीन 9, अनुज रावत 11, महिपाल लोमरोर 33, दिनेश कार्तिक 4, मयंत डागर 0, रीस टॉपली 3 और मोहम्मद सिराज 12 रन बना सके. हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा, जिसका खामियाजा आरसीबी को हार से उठाना पड़ा है. टीम ने ये मैच 28 रनों से गंवा दिया है. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

आरसीबी बनाम एलएसजी मुकाबले में सबसे ज्यादा विकेट मयंक यादव ने लिए हैं. उन्होंने 4 ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं. इसके अलावा सिद्धार्थ और स्टोइनिस ने 1-1 विकेट लिया है. वहीं आरसीबी के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं रीस टॉपली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज ने 1-1 चटकाया. 


यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका,  Ben Stokes ने लिया नाम वापस 


ऐसी रही पहली पारी

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले लखनऊ को बल्लेबाजी को मौका दिया था. एलएसजी ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए थे. टीम के लिए सबसे बड़ी पारी क्विंटन डी कॉक ने खेली. उन्होंने 56 गेंदों में 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 81 रन बनाए. इसके अलावा निकोलस पूरन ने 21 गेंदों में 1 चौके और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए. इसके अलावा केएल राहुल 20, देवदत्त पडिक्कल 6, मार्कस स्टोइनिस 24, आयुष बदोनी 0 और क्रुणाल पांड्या बिना खाता खोले नाबाद रहे. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2024 rcb vs lsg lucknow super giants beat Royal Challengers Bengaluru by 28 runs mayank yadav virat kohli
Short Title
लखनऊ ने आरसीबी को घर में घुसकर दी मात, एलएसजी ने 28 रनों से दर्ज की जीत
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2024, आरसीबी बनाम एलएसजी( RCB vs LSG)
Caption

आईपीएल 2024, आरसीबी बनाम एलएसजी( RCB vs LSG)

Date updated
Date published
Home Title

लखनऊ ने आरसीबी को घर में घुसकर दी मात, एलएसजी ने 28 रनों से दर्ज की जीत

Word Count
511
Author Type
Author