डीएनए हिंदी: रविवार को खेले गए आरसीबी और गुजरात टायटंस (RCB vs Gujarat Titans) के मैच में गुजरात की बड़ी जीत हुई. शुभमन गिल (Shubhman Gill) की 104 रन की शतकीय पारी के चलते गुजरात ने आसानी से 198 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही हार के बाद RCB IPL 2023 से बाहर हो गई है. ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नवीन उल हक ने विराट कोहली के मजे लिए हैं जिसके चलते उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल है.
दरअसल, विराट कोहली ने आरसीबी के आखिरी लीग मैच में गुजरात के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. इसके दम पर आरसीबी ने गुजरात को 198 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन गुजरात ने शुभमन गिल के शतक की बदौलत मैच आसानी से जीत लिया. आरसीबी की हार के तुरंत बाद ही LSG के नवीन उल हक ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक शख्स जोर-जोर से हंस रहा था.
शुभमन गिल छीन सकते हैं फाफ डुप्लेसी से ऑरेंज कैप, पर्पल कैप पर शमी का कब्जा
नवीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी से लिए मजे
नवीन उल हक की इंस्टाग्राम वाली इस हरकत को विराट कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि इस सीजन नवीन और विराट के बीच टकराव देखने को मिला था. इसके चलते विराट के फैंस ने नवीन की क्लास लगा दी थी लेकिन अब प्लेऑफ से आरसीबी के बाहर होने के बाद मौज लेने की बारी नवीन की आई है, तो उन्होंने यह मौका नहीं छोड़ा.
LSG ने बताया GOAT
लखनऊ के नवीन उल हक ने विराट कोहली का मजाक उड़ाया तो दूसरी और विराट की तारीफ में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए कसीदे पढ़े. LSG ने अपने ट्वीट में विराट को GOAT यानी Greatest of All Time बताया है. LSG के इस ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में विराट के फैंस ने नवीन उल हक को कंट्रोल में रखने की बात तक लिखी है.
IPL 2023 Playoffs की चारों टीमें तय, गुजरात, चेन्नई, लखनऊ और मुंबई ने बनाई अंतिम चार में जगह
This man had us on our feet these last two games. An absolute force of nature. 👏
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 21, 2023
The 🐐 pic.twitter.com/QS3EEvnoUb
नवीन और विराट के बीच पुराना है विवाद
बता दें कि लखनऊ के ही एकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया मुकाबला काफी टकराव वाला रहा था. इस मैच में नवीन उल हक और विराट कोहली के बीच बहस हुई और मैच के बाद LSG मेंटर गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच भी काफी बड़ा बवाल हो गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023: RCB की हार पर नवीन उल हक ने लिए मजे, LSG ने विराट कोहली को बताया 'GOAT'