डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में राजस्थान रॉयल्स इस बार शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आ गई है. अपने पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी आरआर पॉइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है. आरसीबी से जुड़े रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अब राजस्थान की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं. पहले मैच में उन्होंने 3 और दूसरे में 2 विकेट चटकाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. चहल ने छह की इकोनॉमी से 48 रन दिए हैं. 

चहल जहां मैदान में बेहतर प्रदर्शन की सुर्खियां बटोर रहे हैं वहीं मैदान के बाहर भी अपनी शरारतों से चर्चा का विषय बन रहे हैं. युजवेंद्र ने अब पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा के ट्वीट पर जवाब देकर महफिल लूट ली है. 

100 मीटर से ज्यादा छक्का माना जाए 8 
आकाश ने 3 अप्रैल को एक ट्वीट पोस्ट किया, जिसमें कहा गया कि 100 मीटर से ज्यादा जाने वाले छक्के को 8 रन दिया जाना चाहिए. इस ट्वीट के जवाब में युजवेंद्र ने कहा, तीन डॉट बॉल भी एक विकेट करार देनी चाहिए भईया. 

इसके जवाब में आकाश ने कहा, एक स्पेल में तीन विकेट लेने वाले गेंदबाज को एक अतिरिक्त ओवर फेंकने की अनुमति मिलनी चाहिए. इसके अलावा कल्पना कीजिए कि कोई आपको 8 की वजह से 100 मीटर प्लस छक्का मारने की कोशिश कर रहा है...अच्छा मौका है कि वह शेप खो देगा... जोखिम है तो इनाम है. युजवेंद्र के इस जवाब पर पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर सुरेश रैना ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. रैना इस जवाब से काफी खुश नजर आ रहे हैं.  

IPL 2022: Commentary का आयरन मैन है यह खिलाड़ी, इतने हैं सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक लेने से चूके चहल 
हाल ही चहल मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में हैट्रिक लेने से चूक गए. 16वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर उन्होंने टिम डेविड और डेनियल सेम्स को आउट किया लेकिन तीसरी गेंद पर स्लिप में लगे करुण नायर से मुरुगन अश्विन का कैच ड्रॉप हो गया. इससे चहल काफी निराश नजर आए.  

IPL 2022: Deepak Chahar को मिस कर रहे हैं रवींद्र जडेजा, जानिए क्या है गेंदबाज का अपडेट

IPL 2022: आरसीबी के रिटेन न करने पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022: Yuzvendra Chahal reply on Aakash Chopra tweet suresh raina reacts
Short Title
IPL 2022: आकाश चोपड़ा को चहल ने दिया ऐसा जवाब, रैना हो गए खुश
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आकाश ने कहा था कि 100 मीटर से ज्यादा जाने वाले सिक्स को 8 करार देना चाहिए.
Caption

आकाश ने कहा था कि 100 मीटर से ज्यादा जाने वाले सिक्स को 8 करार देना चाहिए. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: आकाश चोपड़ा को चहल ने दिया ऐसा जवाब, रैना हो गए खुश