डीएनए हिंदी: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया था. चहल ने पिछले सीजन 15 मैचों में 18 विकेट चटकाए थे और रिटेंशन में उनका नाम तय माना जा रहा था लेकिन आरसीबी के फैसले ने क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया था. निश्चित तौर पर गेंदबाज को भी इससे बड़ा झटका लगा होगा. बहरहाल, आईपीएल मेगा नीलामी में उन्हें 6.5 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने खरीद लिया. 

IPL 2022 के 10 सबसे महंगे Retained Player, कप्तानी के बाद Kohli की कीमत घटी

'मुझसे कभी नहीं पूछा गया' 
चहल ने अब आरसीबी की ओर से 'इग्नोर' किए जाने पर चुप्पी तोड़ी है. चहल ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उनसे कभी नहीं पूछा गया कि क्या वह रिटेन होना चाहते हैं. उन्हें सिर्फ एक फोन कॉल पर सूचना दी गई कि उनका नाम रिटेंशन लिस्ट में नहीं है. चहल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, उन्होंने मुझसे यह नहीं पूछा कि क्या मैं रिटेन होना चाहता हूं या मुझे नहीं बताया गया क्या वे मुझे रिटेन करना चाहते हैं. उन्होंने सिर्फ तीन रिटेंशन के बारे में बात की और मुझे बताया गया कि हम नीलामी में आपके लिए जाएंगे. न तो मुझसे पैसे के बारे में पूछा गया और न ही मुझे रिटेंशन का कोई प्रस्ताव मिला. चहल ने आगे कहा, इसके बावजूद मैं हमेशा अपने बैंगलोर प्रशंसकों के प्रति वफादार रहूंगा. 

IPL 2022: सन राइजर्स के मुकाबले से पहले Bhuvi की बेटी का फोटो वायरल 

ज्यादा पैसे मांगने के आरोप गलत 
31 वर्षीय क्रिकेटर ने यह भी कहा कि उनपर आरसीबी से अधिक पैसे मांगने की अफवाहें उड़ाई गईं. उनपर ज्यादा पैसे मांगने का आरोप लगाया गया और यही वजह है कि उन्हें रिटेन नहीं किया गया. चहल का कहना है कि यह सब झूठ है. 

IPL 2022: Rohit Sharma पर लगा 12 लाख रुपये का जुर्माना, क्या है वजह?

उन्होंने कहा, मैं आरसीबी से भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ हूं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी अन्य टीम के लिए खेलूंगा. सोशल मीडिया पर लोग और प्रशंसक अभी भी मुझसे पूछ रहे हैं कि 'आपने इतने पैसे क्यों मांगे?' वास्तविकता यह है कि आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने मुझे फोन किया और कहा, 'सुनो युजी, टीम के पास विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज तीन रिटेंशन हैं.'  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 
 

Url Title
IPL 2022: Yuzvendra Chahal breaks silence on RCB retention
Short Title
IPL 2022: चहल ने अपने इंटरव्यू में किए कई खुलासे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
yuzvendra chahal
Caption

चहल ने अपने इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं. 
 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: चहल ने अपने इंटरव्यू में किए कई खुलासे