डीएनए हिंदी: आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होगी. पंजाब ​किंग्स की टीम 27 मार्च को आरसीबी के खिलाफ पहला मुकाबला खेलेगी. टीम के पूर्व कप्तान केएल राहुल टीम से अलग हो चुके हैं. ऐसे में इस बार टीम का दारोमदार मयंक अग्रवाल को सौंपा गया है. मयंक अग्रवाल निश्चित तौर पर टीम को पहला खिताब दिलाना चाहेंगे. पंजाब किंग्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. टीम के पास कई महंगे खिलाड़ी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा 9.25 करोड़ रुपये, शिखर धवन 8.25 करोड़ और लियाम लिविंगस्टोन 11.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए हैं. 

IPL 2022: क्या इस बार आईपीएल का ताज पहनेगी RCB? जानिए कौन-कौन है टीम में शामिल

ऑलराउंडर से भरी टीम 
पंजाब के पास शानदार ऑलराउंडर हैं. टीम में आठ ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. अथर्व टेड, बेनी हॉवेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, प्रेरक मांकड, राज बावा, ऋषि धवन, ऋतिक चैटर्जी जैसे नाम शामिल हैं. वहीं गेंदबाजों में अंश पटेल, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, कैगिसो रबाडा, नाथन एलिस, राहुल चाहर और वैभव अरोड़ा की फौज है. 

IPl 2022: LSG को मिला मार्क वुड का रिप्लेसमेंट, क्या खिताब दिला पाएंगे KL Rahul? जानिए कैसी है टीम

राहुल चाहर ने पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को फोकस्ड लीडर कहा है. राहुल पहले मुंबई इंडियंस के साथ थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी के दौरान 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. राहुल ने कहा कि मयंक एक महान खिलाड़ी हैं. वह पिछले 3-4 वर्षों से पंजाब किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं और शानदार रन बना रहे हैं. 

IPL 2022: 2 बार की विजेता केकेआर इस बार कहां है भारी और क्या है कमजोर कड़ी?

पंजाब किंग्स की टीम 2022 
शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चैटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताएदे, भानुका राजपक्षे, बेनी हॉवेल 

IPL 2022: आईपीएल डेब्यू के लिए गुजरात टाइटंस की धाकड़ टीम तैयार, यह है फुल स्क्वाड

IPL 2022: धोनी ने छोड़ी कप्तानी, सीएसके की इस बार जीत के लिए क्या है तैयारी?

Url Title
IPL 2022: Will Mayank Agarwal win Punjab Kings title? Know full squad
Short Title
क्या मयंक अग्रवाल दिलाएंगे पंजाब किंग्स को खिताब?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
punjab kings full squad 2022
Caption

punjab kings full squad 2022

Date updated
Date published
Home Title

क्या मयंक अग्रवाल दिलाएंगे पंजाब किंग्स को खिताब?