डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का आगाज हो चुका है. पहले दो मैचों में गेंदबाज उमेश यादव और कुलदीप यादव का जलवा देखने को मिला है. जहां आईपीएल के ओपनिंग मैच में उमेश यादव (Umesh Yadav) ने अपनी शानदार गेंदबाजी से महफिल लूट ली वहीं दूसरे मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के शानदार कमबैक ने सुर्खियां बटोर लीं. केकेआर के गेंदबाज उमेश यादव ने सीएसके के खिलाफ 4 ओवर में 20 रन देकर 2 बड़े विकेट चटकाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
DC vs MI: ड्रॉप हुआ कैच तो फिसल गया मैच, मुंबई इंडियंस को सताएगा यह मलाल
वहीं दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट चटका डाले. कुलदीप यादव और उमेश यादव की शानदार गेंदबाजी ने पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को भी तारीफ करने के लिए मजबूर कर दिया. सहवाग ने ट्वीट कर कहा, अभी तक तो यह यादवों का आईपीएल रहा है. कल उमेश और आज कुलदीप. दो मेहनती लोगों के लिए बहुत खुश हूं.
Abhi tak toh yeh Yadavon ki IPL rahi hai.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) March 27, 2022
Very happy for two hardworking guys, Umesh yesterday and Kuldeep today #DCvMI
अनसोल्ड रह गए थे उमेश यादव
आईपीएल की नीलामी में पहले दिन उमेश यादव अनसोल्ड रह गए थे. आखिरकार उन्हें तीसरी बार केकेआर ने 2 करोड़ रुपये में अपना बना लिया. उमेश यादव ने इसपर कहा, जब आखिरी नीलामी में मेरा नाम आया तो मैं बिना बिके रह गया. जब मेरा नाम दूसरी बार आया तो मैं फिर से अनसोल्ड रह गया. जब तीसरी बार मेरा नाम पुकारा गया तो केकेआर ने खरीद लिया. मुझे चुनने और मुझपर विश्वास दिखाने के लिए मैं केकेआर का शुक्रगुजार हूं. मैं 2014 से 2017 तक केकेआर के लिए खेला. मेरे उनसे हमेशा अच्छे संबंध रहे हैं.
MI vs DC: अक्षर पटेल और ललित यादव के तूफान में उड़े MI के गेंदबाज, DC की धमाकेदार जीत
उमेश ने आगे कहा, मैं केकेआर में फिर से वापस आने के लिए खुश और उत्साहित हूं. मुझे यकीन है कि हमारे कप्तान श्रेयस केकेआर को खिताबी जीत दिलाएंगे. हमारे पास एक मजबूत टीम है.
CSK vs KKR: पहले मैच में करारी हार के बाद सीएसके के कप्तान Ravindra Jadeja ने दिया यह बयान
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: कुलदीप और उमेश की शानदार गेंदबाजी पर वीरेंद्र सहवाग ने किया कमेंट