डीएनए हिंदी: विराट कोहली (Virat Kohli) IPL 2022 में भले ही अपनी खराब परफॉर्मेंस से टेंशन में चल रहे हों लेकिन मैदान के बाहर वह चिल कर रहे हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल को आरसीबी ने शादी की पार्टी दी है. 

इसमें टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए हैं. ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा में कोहली ने फिल्म 'पुष्पा' के गाने 'ऊ अंटावा' पर डांस कर गदर मचा दिया है. कोहली ने एक्टर अल्लू अर्जुन के जैसे ऐसी कमर लचकाई है कि फैंस दीवाने हो गए हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आखिरी ओवर में हुई गेंदबाज की कुटाई तो बुरी तरह भड़क गए मुरलीधरन, खोया आपा, देखें Video

अनुष्का के साथ पहुंचे कोहली 
इस पार्टी में कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे. अनुष्का ने पार्टी की तस्वीरें शेयर की हैं. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- बायो-बबल में वेडिंग कार्यक्रम! अब मुझे लगता है कि मैं हर कार्यक्रम और त्योहार को बायो-बबल में ही देखूंगी. 

फाफ भी पहुंचे 
आरसीबी की पार्टी में नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस परिवार के साथ पहुंचे. डु प्लेसिस के साथ उनकी पत्नी इमारी विसेर, दोनों बेटियां एमिली और जोई भी थी. खास बात यह है कि इमारी ने साड़ी पहनी हुई थी. वहीं डु प्लेसिस कुर्ता-पजामा में नजर आए. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2022: क्या CSK प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण  

मैक्सवेल ने हाल ही भारतीय मूल की विनी रमन से शादी की है. वह साल 2017 से उन्हें डेट कर रहे थे. 27 मार्च को दोनों ने तमिल रीति रिवाज से शादी की थी. 27 अप्रैल को शादी का एक महीना पूरा हुआ तो इस खुशी में आरसीबी ने यह पार्टी अरेंज की. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 Virat Kohli pushpa dance at glenn maxwell party Watch Video
Short Title
मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli pushpa dance
Caption

विराट कोहली ने पुष्पा फिल्म के गाने पर जमकर डांस किया है. 
 

Date updated
Date published
Home Title

मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस