डीएनए हिंदी: आईपीएल (IPL 2022) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 8 विकेट से हरा दिया. वहीं इस मैच में एक हाईवोल्टेज ड्रॉमा भी देखने को मिला है. यह बवाल तब हुआ जब ओपनर शुभमन गिल रन आउट हो गए, जिसके बाद मैदान पर शुभमन गिल और गेंदबाज संदीप शर्मा के बीच बहस भी देखने को मिली और यह बवाल बढ़ भी सकता है.
रन आउट हुए थे गिल
दरअसल, IPL 2022 के मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शुभमन गिल बहुत ही शानदार लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने पहली गेंद पर ही चौका लगाया लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. पंजाब किंग्स के लिए तीसरा ओवर संदीप शर्मा ने किया. इस ओवर की पहली गेंद पर ही शुभमन गिल ने गेंद को कवर की तरफ खेला और तेजी से रन लेने के लिए दौड़ पड़े लेकिन गेंदबाज संदीप शर्मा पिच के बीच में खड़े थे. वहीं जब गिल रन लेने के लिए भागे तो वह उनके बीच में आ गए जिससे दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस भी हुई. तब तक ऋषि धवन ने शानदार थ्रो कर गिल को रन आउट कर दिया.
Air India के बाद अब घाटे में चल रही इस सरकारी कंपनी को खरीदेगा Tata Group
बुरी तरह हारी गुजरात की टीम
गुजरात टाटइंस के लिए कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. युवा बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने 50 गेंदों में 65 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. गुजरात ने पंजाब को जीतने के लिए 144 रनों का टारगेट दिया, जिसे पंजाब ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंजाब किंग्स के लिए जॉनी बेयरस्टो कुछ खास कमाल नहीं दिखा और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने सिर्फ 1 रन ही बनाया. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच में 62 रनों की पारी खेली थी और IPL 2022 में उनका सुधर रहा प्रदर्शन उनकी फॉर्म वापस आने का संकेत दे रहा है.
Navneet Rana और रवि राणा को मिली जमानत, माननी होंगी कोर्ट की ये शर्तें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments