डीएनए हिंदी: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हैदराबाद और लखनऊ की टीम के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिला है. इस मैच के हीरो रहे आवेश खान. 17वें ओवर में इन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी से टीम की मैच में वापसी करा दी और हारे हुए मैच का गेम ही पलट दिया.
छक्का खाकर फेंका शानदार ओवर
हैदराबाद जीत की ओर बढ़ रही थी कि 18वां ओवर करने आए आवेश खान ने गजब का पैनापन दिखाया था. पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद उन्होंने धार नहीं खोई और अगली गेंद में निकोलस पूरन को आउट कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अब्दुल समद का विकेट भी झटका था. इस ओवर में पहली गेंद पर छक्का लगने के बाद वाइड से एक अतिरिक्त रन बना, जबकि 5 वैलिड बॉल डॉट रहीं थी. इस ओवर ने मैच का रुख ही बदल दिया था.
पढ़ें: SRH vs LSG: आवेश के वेग के सामने फेल हुए विलियमसन के वीर, 12 रनों से जीता लखनऊ
जोरदार रहा मुकाबला
IPL 2022 के 12वें मुकाबले में सन राइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स (SRH VS LSG) के बीच जोरदार मैच हुआ है. आवेश खान ने अपनी गेंदबाजी की धार दिखाई और आखिरी की 5 गेंदों में सनराइजर्स को जीत के साथ शाइन करने का कोई मौका नहीं दिया. टूर्नामेंट में केन विलियमसन की टीम की यह लगातार दूसरी हार है.
कप्तान केएल राहुल ने खेली तूफानी पारी
कप्तान केएल राहुल (68) और दीपक हुड्डा (51) की तूफानी हाफ सेंचुरी के बाद आवेश खान (24/4) की गेंदों के आगे सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज बेबस नजर आए. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के एक मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज की है. शुरुआती विकेट गिरने के बाद केएल राहुल ने कप्तानी पारी खेली और दीपक हुडा ने उनका अच्छा साथ निभाया था. दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिये 87 रन की साझेदारी से उबरते हुए 7 विकेट पर 169 रन बनाए थे.
पढ़ें: कब और कहां होंगे IPL 2022 के प्लेऑफ? सामने आई Big Update
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments