डीएनए हिंदी: IPL 2022 के लिए आज का दिन सबसे अहम है क्योंकि पिछले दो महीनों की ताबड़तोड़ लीग के बाद आज यह तय हो जाएगा कि आखिर इस वर्ष इस बार का चैंपिंयन कौन होगा. खास बात यह है कि इस बार फाइनल में एक टीम (Gujarat Titans) ऐसी है जो कि अपना पहला आईपीएल खेल रही है. वहीं दूसरी टीम (Rajasthan Royals) ऐसी है जिसने आईपीएल के पहले सीजन (IPL 2008) जीता था. IPL 2022 का फाइनल गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा और इस मैच में गुजरात के एक गेंदबाज का प्रदर्शन मैच का रुख बदल सकता है.
गेंदबाज का बेहतरीन प्रदर्शन
अपना पहला आईपीएल खेल रही गुजरात टाइटंस ने फैंस को खूब उत्साहित किया है और लीग में टॉप पर रहने के बाद टीम का पलड़ा आज के निर्णायक मुकाबले में भी भारी माना जा रहा है. वहीं गुजरात की टीम में एक गेंदबाज ऐसा है जिसके विकेट लेने पर लगभग हर बार टीम मैच जीत ही जाती है. यहां हम टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और गुजरात की बॉलिंग ब्रिगेड की रीढ़ की हड्डी यानी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की बात कर रहे हैं जिन्होंने इस बार टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
जिताऊ गेंदबाज हैं शमी
आपको बता दें कि शमी के 11 विकेट आईपीएल के इस सीजन में पावरप्ले में एक तेज गेंदबाज द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं. शमी ने IPL 2022 के जिन 12 मुकाबलों में विकेट लिए हैं, उसमें से 11 में गुजरात को जीत मिली है. शमी ने 90 फीसदी मुकाबले टीम को जिताए. गुजरात ने तीन मुकाबले तब गंवाए, जब शमी को मैच में एक भी विकेट नहीं मिला. इससे समझा जा सकता है कि शमी गुजरात टाइटंस की जीत-हार में कितना बड़ा फर्क पैदा करते हैं.
बटलर को आउट करना होगा मुख्य लक्ष्य
राजस्थान रॉयल्स के स्टार बल्लेबाज की बात करें तो वे जॉस बटलर हैं जिन्होंने IPL 2022 में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाएं है. दूसरे क्वालिफायर में भी उन्होंने आरसीबी के खिलाफ शतक जड़कर आरसीबी की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था. ऐसे में यदि आज गुजरात टाइटंस को इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करनी है तो जॉस बटलर को जल्दी ही पवेलियन का रास्ता दिखाना होगा.
IPL 2022 GT Vs RR Final: खास मौके पर शेन वॉर्न को श्रद्धांजलि, 2008 टीम के खिलाड़ियों को न्योता
मोहम्मद शमी मुख्य तौर पर पावरप्ले में सर्वाधिक सधी हुई गेंदबाजी करते हैं. ऐसे में उन पर आज राजस्थान टाइटंस के स्टार बल्लेबाज को जल्दी ही आउट करने की जिम्मेदारी होगी. इसकी वजह यह है कि शमी ने गुजरात के लिए इस बार सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उन्होंने 14 मैच में19 विकेट लिए हैं. ऐसे में गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी ब्रिगेड का नेतृत्व उन्हें ही करना होगा.
IPL 2022 GT VS RR Final: बारिश हुई तो कैसे होगा मैच? सारे सवालों के जवाब यहां जान लें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments