डीएनए हिंदी: राजस्थान रॉयल्स ने आज वानखेड़े स्टेडियम में हुए मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 3 रनों से हरा दिया है. आखिरी ओवर में लखनऊ को जीत के लिए 15 रनों की दरकार थी लेकिन युवा कुलदीप सेन ने सधी हुई गेंदबाजी कर जीत अपने नाम दर्ज कर ली है. लखनऊ की शुरुआत खराब रही थी लेकिन मध्यक्रम में पारी संभली और आखिरी वक्त तक दर्शकों की सांसें नतीजा जानने के लिए अटकी रही थीं.
टॉस हारकर जीती राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20.0 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए थे। जवाब में 166 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम ने 20.0 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन ही बना पाई. दिलचस्प बात यह है कि आज के मैच में भी संजू सैमसन टॉस हार गए थे और उन्हें लखनऊ की टीम ने बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
पढ़ें: IPL 2022 KKR Vs DC: कुलदीप ने लिया अपमान का बदला, पुरानी फ्रेंचाइजी के किले में यूं लगाई सेंध
डेब्यू स्टार ने आखिरी ओवर में किया कमाल
राजस्थान के लिए आज कुलदीप सेन ने डेब्यू किया था. आखिरी ओवर में कप्तान सैमसन ने जब उन्हें गेंद दी थी तो कुछ लोगों को हैरानी भी हुई थी. हालांकि, कप्तान के भरोसे पर सेन पूरा उतरे और उन्होंने मैच बचा लिया. सेन ने आज 4 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट भी झटका था. राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं. चहल ने आज 4 ओवर में 41 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं.
मार्कस स्टायनिस नहीं दिला सके जीत
लखनऊ की ओर से आज किसी भी बल्लेबाज ने बड़ी पारी नहीं खेली थी. कप्तान केएल राहुल खाता भी नहीं खोल पाए और कृष्णप्पा गौतम भी शून्य पर पवेलियन लौटे थे. क्विंटन डी कॉक ने स्थिरता दिखाई और टीम के लिए 32 गेंदों में 39 रन जोड़े थे. 7 विकेट गिरने के बाद मार्कस स्टायनिस ने जरूर उम्मीद जताई थी लेकिन वह भी जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए. स्टायनिस 17 गेंदों में 38 रन बनाकर नॉट आउट रहे.
पढ़ें: IPL 2022 RR Vs LSG: संजू के वीरों को हराना आसान नहीं होगा लखनऊ आर्मी के लिए
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 RR Vs LSG: बराबरी के मुकाबले में राजस्थान हावी, कुलदीप ने जलाया जीत का दीप