डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और सन राइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल 2022 के 54वें मैच में आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने तबाही मचा दी. पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कार्तिक ने आखिरी ओवर में फजलहक फारुकी की ऐसी कुटाई की कि गेंदबाज के पसीने छुड़ा दिए. तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर तीन छक्के जड़ दिए. इसके बाद आखिरी गेंद पर एक चौका ठोक आरसीबी का स्कोर 20 ओवर में 192 रन पहुंचा दिया. कार्तिक ने महज 8 गेंदें खेलीं और 375 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 30 रन ठोके.
विराट कोहली हुए नतमस्तक
फाफ डु प्लेसिस के साथ शानदार साझेदारी कर जब कार्तिक ड्रेसिंग रूम में लौटे तो आरसीबी के खिलाड़ी रोमांचित थे. गोल्डन डक पर आउट हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) उनके सामने नतमस्तक हो गए और झुककर सलाम करने लगे. यह नजारा देख कार्तिक मुस्कुरा दिए.
यह भी पढ़ें: 4,4,4,6,6,4: दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही तो T20 वर्ल्ड कप क्यों करने लगा ट्रेंड?
— Diving Slip (@SlipDiving) May 8, 2022
तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट कोहली
विराट कोहली रविवार को सन राइजर्स के खिलाफ मुकाबले में इस सीजन तीसरी बार गोल्डन डक पर आउट हो गए. उन्होंने एक सीजन में तीन बार गोल्डन डक पर आउट होने वाले 12 बल्लेबाजों की बराबरी कर ली. अपने शर्मनाक प्रदर्शन पर विराट एक बार फिर सिर झुकाकर पवेलियन लौटते नजर आए.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 को बीच में ही छोड़ अपने देश लौटा ये खिलाड़ी, मुश्किल में राजस्थान रॉयल्स!
कप्तान डु प्लेसिस का तूफान
भले ही ओपनर विराट कोहली गोल्डन डक पर आउट हो गए लेकिन उनके साथी ओपनर और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने तबाही मचा दी. डु प्लेसिस अंत तक डटे रहे और उन्होंने 50 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के ठोक नाबाद 73 रन जड़ दिए. रजत पाटीदार ने 48 और ग्लेन मैक्सवेल ने 33 रन बनाए.
यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara County: चेतेश्वर पुजारा ने मचाई तबाही, 4 मैचों में 143.40 की एवरेज से ठोक डाले 717 रन
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: दिनेश कार्तिक की तबाही के आगे नतमस्तक हुए विराट कोहली