डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग के 39वें मुकाबले में दो खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस चर्चा का विषय बन गई. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (आरआर) की पारी के बाद जैसे ही 20 वां ओवर खत्म हुआ रॉयल्स के खिलाड़ी रियान पराग और आरसीबी के गेंदबाज हर्षल पटेल भिड़ गए. हर्षल ने पारी का आखिरी ओवर फेंका जिसमें पराग ने एक चौका और दो छक्के ठोके. पराग ने आखिरी गेंद पर एक छक्का लगा. 

इसके बाद जैसे ही पराग जाने लगे, हर्षल ने कुछ कहा. इसके बाद रियान वापस (Riyan Parag) आए और बहस करने लगे. दोनों खिलाड़ियों के बीच बढ़ती गर्मी को रोकने के लिए दूसरे खिलाड़ी आ गए. आरआर सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने बीच बचाव कर पटेल और पराग को जाने को कह दिया. इस दौरान मोहम्मद सिराज भी पूरा नजारा देखते रहे. 

IPL 2022: सीएसके की चिंता बढ़ी, कोच फ्लेमिंग ने Moeen Ali की चोट पर दिया बड़ा अपडेट 

दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी बहस करते दिखे
हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि बहस क्यों हुई क्योंकि जैसे ही रिप्ले दिखाते मेजबान प्रसारकों ने विज्ञापनों के लिए फीड काट दी. मैदान से बाहर निकलते ही दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ी बहस करते दिखे.  

रियान पराग ने ठोके नाबाद 56 रन 
आरआर के बल्लेबाज रियान पराग ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 56 रन ठोक डाले. जोस बटलर इस मैच में नहीं चले. वह 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए. पराग की पहली आईपीएल फिफ्टी 29 गेंदों में आई. यह आईपीएल में उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और चार छक्के लगाए. 

T20 World Cup 2022: आईपीएल में चमके ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो सकती है एंट्री

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 144 रन बनाए. जोश हेजलवुड ने 19 रन देकर 2 विकेट चटकाए. वानिंदु हसरंगा ने 23 रन देकर 2 और मोहम्मद सिराज ने 30 रन देकर 2 विकेट निकाले. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: मुंबई इंडियंस की शर्मनाक हार पर रोहित शर्मा का पहला ​ट्वीट, फैंस को दिया यह जवाब  

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 RCB vs RR Riyan Parag Harshal Patel heated fight, support staff intervenes, watch video
Short Title
IPL 2022: रियान पराग और हर्षल पटेल भिड़े, RR के सपोर्ट स्टाफ ने कराया बीच-बचाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
riyan parag and harshal patel fight
Caption

रियान पराग ने आखिरी ओवर की अंतिम तीन गेंदों में 2 छक्के ठोके.  

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: रियान पराग और हर्षल पटेल भिड़े, RR के सपोर्ट स्टाफ ने कराया बीच-बचाव