डीएनए हिंदी: केकेआर और आरसीबी की टीम जब मैदान में आमने-सामने होगी तो मुकाबला बहुत दिलचस्प होगा. एक तरफ फाफ डुप्लेसिस और विराट कोहली हैं तो दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर, पावर हिटर नीतीश राणा जैसे खिलाड़ी हैं. दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला कांटे का होने की उम्मीद की जा रही है. 

केकेआर का लय में दिखना ताकत 
केकेआर ने पहले मैच में सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है और टीम लय में नजर आ रही है. पहले मैच में अजिंक्य रहाणे ने शानदार पारी खेलकर काफी हद तक टीम की चिंता दूर कर दी है. उमेश यादव ने गेंदबाजी में जौहर दिखाया है और दो प्रमुख विदेशी गेंदबाजों पैट कमिंस और टिम साउदी की गैर-हाजिरी की कमी को खलने नहीं दिया है. 

आरसीबी की टीम में होंगे बदलाव? 
आरसीबी पहले मैच में अच्छा स्कोर खड़ा करने के बाद भी जीत नहीं पाई थी. माना जा रहा है कि अनुज रावत को दोबारा मौका दिया जाएगा. गेंदबाजी में आकाशदीप को भी पहले मैच में बेअसर होने के बाद भी मौका दिया जा सकता है. हालांकि, मोहम्मद सिराज ने भी पिछले मैच में 59 रन दिए थे तो उनका लय में आना जरूरी है. 

पढ़ें: IPL 2022 RCB Vs KKR: पिच पर मिल सकता है बाउंस, टॉस की होगी बड़ी भूमिका? 

ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI
RCB: फाफ डु प्लेसी, अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसारंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप

KKR: श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन, सुनील नरेन, उमेश यादव, शिवम माव और वरुण चक्रवर्ती

पढ़ें: IPL 2022 KKR Vs RCB: विराट-फाफ को रोकना चुनौती तो बेंगलुरु को सीखना होगा पिछली गलतियों से

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
IPL 2022 RCB VS KKR MATCH PREVIEW PLAYING XI UPDATES
Short Title
IPL 2022 RCB Vs KKR: बेंगलुरु को हराने के लिए श्रेयस सेना के सामने ये है चुनौती
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केकेआर वर्सेज आरसीबी
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 RCB Vs KKR: बेंगलुरु को हराने के लिए श्रेयस की सेना के सामने ये है चुनौतियां?