डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 43वें मैच में भारत और आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म लौट आई. किंग कोहली ने ओपनिंग कर 53 गेंदों में 58 रन की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया. उनकी स्ट्राइक रेट 109.43 की रही लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) के फि​फ्टी जड़ते ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ट्रेंड करने लगे. आखिर ऐसी क्या वजह थी कि आईपीएल के एक मैच के बीच में बाबर आजम की अचानक एंट्री हो गई...आइए जानते हैं. 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: Virat Kohli ने ठोकी फिफ्टी तो खुशी से चीख पड़ीं अनुष्का शर्मा, देखें वीडियो 

अगर बाबर ने खेली होती ऐसी पारी...
दरअसल, पाकिस्तान के एक यूजर साद ने विराट की बल्लेबाजी की आलोचना करते हुए लिखा, क्रिकेट फैन होने पर कितना खराब समय देखना पड़ रहा है. आप लोगों को विराट कोहली की 53 गेंदों में 58 रन की पारी का जश्न मनाते हुए देख रहे हैं. 

इसके बाद एक और यूजर सादिया ने लिखा, विराट की इस स्ट्राइक रेट पर कितनी खराब बल्लेबाजी है. सादिया ने आगे लिखा, मुझे मत बताओ कि तुम लोग विराट की टी 20 में टेस्ट जैसी पारी की सराहना कर रहे हो. यदि बाबर ने इस तरह की पारी खेली होती तो आधा ट्विटर पागल हो गया होता. 

यह भी पढ़ें: काउंटी क्रिकेट में Pujara-Rizwan का तूफान, इंग्लैंड में छाए इंडिया-पाकिस्तान

मुंहतोड़ जवाब शुरू 
पाकिस्तान के दोनों यूजर्स पर भारतीय यूजर्स ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, जरा जिम्बाव्वे के खिलाफ 49 गेंदों में 50 रन की पारी को याद कर लीजिए. बाबर के फैंस को क्रिकेट के बारे में जीरो नॉलेज है. 

एक यूजर ​तनिष्क ने लिखा, कितना मूर्ख आदमी है, वह जानता है कि विराट एक बुरे दौर से गुजर रहा है फिर भी वह रोना बंद नहीं करेगा. वह हेटर्स को रोने के लिए बुला चुका है. विडंबना यह है कि बाबर ने 120 के स्ट्राइक रेट से अधिकांश अर्द्धशतक बनाए हैं. भारत के अन्य यूजर्स ने भी पाकिस्तानी यूजर्स की जमकर खिंचाई की. 

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल की पार्टी में Virat Kohli का ब्लॉकबस्टर डांस, 'ऊ अंटावा' पर लचकाई कमर, Watch Video 

यह भी पढ़ें: IND VS SA: जम्मू एक्सप्रेस की टीम इंडिया में एंट्री तय! साउथ अफ्रीका के खिलाफ करेगा डेब्यू

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
IPL 2022 RCB vs GT Virat Kohli hits fifty Babar starts trending, know reason
Short Title
IPL 2022: विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी तो बाबर आजम करने लगे ट्रेंड
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli fifty babar azam trending
Caption

विराट कोहली की फिफ्टी पर बाबर आजम करने लगे ट्रेंड.

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: विराट कोहली ने ठोकी फिफ्टी तो बाबर आजम करने लगे ट्रेंड