डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 के 27वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को 16 रनों से करारी शिकस्त दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की ओर से ओपनर अनुज रावत और फाफ डु प्लेसिस जल्दी आउट हो गए. पूर्व कप्तान विराट कोहली 12 रन ही बना सके लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक ने ऐसा तूफान मचाया कि टीम का स्कोर 189 रन पर पहुंचा दिया. मैक्सवेल ने 34 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के ठोक 55 रन बनाए तो वहीं शहबाज अहमद ने 21 गेंदों में 32 और दिनेश कार्तिक ने 34 गेंदों में 66 रन की धमाकेदार पारी खेली.
IPL 2022: क्या 6 हार के बाद Mumbai Indians प्लेऑफ में कर सकती है क्वालिफाई? जानिए समीकरण
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1, खलील अहमद ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1, अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट निकाला. कुलदीप यादव महंगे साबित हुए उन्होंने 4 ओवर में 46 रन दिए और एक विकेट लिया. मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए.
4⃣th win of the #TATAIPL 2022 for @RCBTweets! 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) April 16, 2022
👏@faf1307 & Co. return to winning ways as they beat #DC by 16 runs & pocket 2⃣ more points. 👍👍 #DCvRCB
Scorecard 👉 https://t.co/Kp3DueRxD0 pic.twitter.com/XtiY65Ks5F
DC की खराब बल्लेबाजी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खराब बल्लेबाजी देखने को मिली. पृथ्वी शॉ 13 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मिशेल मार्श ने 24 गेंद खेलीं और महज 14 रन बनाकर आउट हो गए. रॉवमन पॉवेल 0, ललित यादव 1 और शार्दुल ठाकुर 9 गेंदों में 17 रन बनाकर आउट हुए. कैपिटल्स की ओर से डेविड वार्नर ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों में 66 रन ठोके. कप्तान ऋषभ पंत 17 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए.
IPL 2022: मुंबई इंडियंस की छठी हार पर RR के बॉलिंग कोच लसिथ मलिंगा ने कह दी बड़ी बात
जोश ने दिखाया जोश
इस मैच में आरसीबी के जोश हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट लिए. हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा काफी महंगे साबित हुए. दोनों गेंदबाजों ने 40-40 रन लुटाए.
4,4,4,6,6,4: दिनेश कार्तिक ने मचाई तबाही तो T20 वर्ल्ड कप क्यों करने लगा ट्रेंड?
बहरहाल, इस हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. डीसी 5 में से 3 हार के बाद आठवें स्थान पर पहुंच गई है जबकि आरसीबी 6 में से 4 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 RCB VS DC: मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक का तूफान, जोश की शानदार गेंदबाजी ने दिलाई जीत