डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल-2022 के 49वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हरा दिया है. इस हार के साथ ही धोनी की टीम के लिए अब प्लेआफ में जगह बनाना लगभग नामुमकिन सा ही हो गया है. इस जीत के साथ ही जहां बैंगलोर ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-4 में एंट्री पा ली है और टूर्नामेंट में आगे के सफर के लिए अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.
RCB ने दिया जीत के लिए 174 रनों का ठोस लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (38) और विराट कोहली (30) की पहले विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की थी. कोहली मोइईन अली की शानदार गेंद के सामने चकमा खा गए और अपना विकेट गंवा दिया. इन दोनों दिग्गजों के आउट होने के बाद महिपाल लोमरोर की 27 गेंद में 42 रन की आक्रामक पारी खेली और आरसीबी को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था. चेन्नई सुपर किंग्स को डुप्लेसिस की टीम ने आठ विकेट पर 173 रन का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था.
ये भी पढ़ें: ऑपरेशन के 1 महीने बाद जीते 2 गोल्ड मेडल, मिसाल है बर्थडे गर्ल Krishna Poonia की कहानी
विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल बरकरार
टी-20 फॉर्मेट में पिछले 2 मैच से विराट कोहली रन बना रहे हैं लेकिन धीमी रफ्तार और स्ट्राइक रेट कई सवाल खड़े कर रहे हैं. पिछले मैच में भी उनकी धीमी फिफ्टी पर सवाल थे और आज के मैच में भी कोहली 33 गेंदों में सिर्फ 30 रन ही बना पाए थे. मोईन अली की गेंद पर बुरी तरह से चकमा खाए और अपना विकेट गंवा बैठे.
नहीं चला धोनी का मैजिक
आज के मैच में फैंस महेंद्र सिंह धोनी से बेहतरीन फिनिशर की भूमिका की उम्मीद कर रहे थे. हालांकि, आज के मैच में उन्होंने निराश किया और टीम को जीत के लक्ष्य तक नहीं ले जा सके. इस मैच में धोनी सिर्फ 2 रन बना सके. चेन्नई की ओर से ड्वेन कॉन्वे ने जरूर 27 गेंदों में 56 रन बनाए लेकिन उनके बाद सभी बल्लेबाजों ने निराश किया. रितुराज गायकवाड़ 28 रन ही बना सके. मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल को मिला जिन्होंने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे.
पढ़ें: ICC T-20 Ranking में टीम इंडिया टॉप पर कायम, पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का हाल जान लें
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022 RCB Vs CSK: रोमांचक मुकाबले में फ्लॉप रही धोनी की टीम, 13 रनों से जीती बैंगलोर