डीएनए हिंदी: IPL 2022 में आज क्वालीफायर 2 में आरसीबी और राजस्थान रॉयल्स के बीच जंग होने वाली है. ऐसे में आज जो टीम जीतेगी वो 29 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगी. राजस्थान रॉयल्स जहां एक ओर क्वालीफायर 1 हारकर आ रही है और वहीं आरसीबी एलिनिमेटर जीतकर आई है. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
बड़ा स्कोर बनाने की फिराक में RCB
आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी ऐसे में आरसीबी एक बार फिर पिछले मैच की तरह ही विशाल स्कोर बनाने की सोच से उतर सकती है. हालांकि आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने टॉस हारने के बाद कहा कि वे अगर टॉस जीतते तो पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करते यानी टॉस हारकर भी उन्हें जो चाहिए था वो मिल गया है.
IPL 2022: फाइनल के लिए RCB से भिड़ेगी राजस्थान रॉयल्स, अहम मैच में क्या होगी प्लेइंग इलेवन?
क्या है टीम इलेवन
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेट कीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज
IPL 2022: दिनेश कार्तिक भी हुए रजत पाटीदार के फैन, क्या RCB को जिताएंगे मैच?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments