डीएनए हिंदी: IPL 2022 के 68वें मैच में एक बार फिर सीएसके (Chennai Super Kings) कुछ खास कमाल न कर सकी. टीम की बल्लेबाजी ब्रिगेड एक बार फिर एक साधारण स्कोर ही बना पाई है. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने फिर खराब शुरुआत की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के गेंदबाजों के आगे चेन्नई के बल्लेबाज ज्यादा टिक ही न सके और टीम ने RR को 151 रनों का टारगेट दिया.
शतक से चूके मोईन अली
चेन्नई की तरफ से इस मोच में सबसे जबरदस्त पारी मोईन अली ने खेली लेकिन वो शतक के करीब पहुंच कर चूक गए. हैं. उन्हें दूसरे छोर पर एमएस धोनी का बखूबी साथ मिला. मोईन अली ने 93 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 26 रनों की पारी खेल जिसके दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स 150 रनों के सम्मान स्कोर तक पहुंच सकी.
राजस्थान के लिए अहम है मैच
आपको बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए आज का मैच बस सम्मान बचाने की लड़ाई है. वहीं अब एक अहम बात यह है कि आज का मैच राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद अहम है यदि आज RR यह मैच जीत लेती है तो उसकी Playoff में पहुंचने की उम्मीदें बरक़रार रहेंगी.
IPL 2022: क्या आज CSK के खिलाफ जीतकर प्लेऑफ में जगह बना पाएगी RR?
हालांकि राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज़ी क्रम के अनुसार 151 का टारगेट एक आसान लक्ष्य हो सकता है लेकिन चेन्नई को भी इस मैच में कतई हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
'लोग बोलते थे लड़की से बॉक्सिंग करवा रहे हो, इसकी शादी करवा दो'- Nikhat Zareen
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स को CSK ने दिया 151 का लक्ष्य, शतक से चूके मोईन अली