डीएनए हिंदी: सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी ने नया रिकॉर्ड कायम किया है. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं. अलग-अलग टीमों के लिए आईपीएल खेलते हुए राहुल ने अब तक 65 मैच खेले हैं और आईपीएल में 1500 से ज्यादा रन बनाए हैं.
उन्होंने शुक्रवार को SRH बनाम KKR मैच में अपनी पारी के दौरान यह रिकॉर्ड बनाया. अब उनके नाम एक अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. शीर्ष 3 में अन्य अनकैप्ड खिलाड़ी मनन वोहरा (1054 रन) और मनविंदर बिस्ला (798 रन) हैं. वोहरा ने जहां 49 मैच खेले हैं, वहीं बिस्ला ने 39 मैच खेले हैं.
Who is Harshit Rana: कौन है केकेआर की टीम में शामिल हुआ क्रिकेटर हर्षित राणा?
Rahul Tripathi has most runs in the IPL as an uncapped player. pic.twitter.com/DPWEDOptU0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 15, 2022
लक्ष्य का पीछा करते हुए राहुल त्रिपाठी ने 37 गेंदों में 71 रन की तूफानी पारी खेली. त्रिपाठी ने 191 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ये रन ठोके. उन्होंने शानदार 4 चौके और 6 छक्के जड़े. अभिषेक शर्मा के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी 15वें ओवर तक बल्लेबाजी करते रहे. उन्होंने अपनी टीम को शानदार बल्लेबाजी से जीत के मुहाने तक पहुंचा दिया. इसके बाद एडेन मार्करम ने 36 गेंदों में 68 रन की पारी खेलकर 18वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी.
राहुल त्रिपाठी का करियर
फर्स्ट क्लास 47 मैच, 2540 रन
लिस्ट ए 43 मैच, 1209 रन
टी 20 108 मैच, 2315 रन
इसके अलावा फर्स्ट क्लास में उन्होंने 11, लिस्ट ए में 5 और टी 20 में 12 विकेट चटकाए हैं.
राहुल त्रिपाठी की पिछली पारियां
टाइटंस के खिलाफ नाबाद 17 रन
सुपरकिंग्स के खिलाफ नाबाद 39 रन
सुपरजायंट्स के खिलाफ 44 रन
IPL 2022 में कोरोना की एंट्री, दिल्ली कैपिटल्स का एक मेंबर कोविड पॉजिटिव
इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
IPL 2022: अनकैप्ड राहुल त्रिपाठी ने तूफान मचाकर बनाया रिकॉर्ड