डीएनए हिंदी: राहुल तेवतिया यह नाम तो आपने सुना ही होगा. आईपीएल के रोमांचक मुकाबले में दो गेंदों में दो छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले गुजरात टाइटंस के  ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) हर क्रिकेट फैन की जुबां पर छाया है. 2014 में राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले 28 साल के राहुल तेवतिया घरेलू क्रिकेट में हरियाणा और आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हैं. वह एक ऑलराउंडर के रूप में पहचान रखते हैं. 

PBKS VS GT: दो गेंदों में बनाने थे 12 रन, तेवतिया ने कैसे पलट दी बाजी? देखें Video

गुजरात टाइटंस ने 9 करोड़ रुपये में खरीदा 
ऑलराउंडर, हार्ड हिटिंग फिनिशर राहुल तेवतिया को गुजरात टाइटन्स ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 9 करोड़ रुपये में खरीदा था. तेवतिया को पाने के लिए टीमों में खूब होड़ मची थी. आरसीबी, सीएसके और जीटी तीनों टीमें ऑलराउंडर के लिए बोली लगा रही थीं लेकिन गुजरात टाइटन्स ने उन्हें 9 करोड़ में अपना ​बना लिया. हरियाणा के सीही में जन्मे तेवतिया ने हरियाणा के लिए 2013-14 रणजी ट्रॉफी के दौरान 6 दिसंबर 2013 को कर्नाटक के खिलाफ बंसीलाल क्रिकेट स्टेडियम में डेब्यू किया था. वह 2016-17 विजय हजारे ट्रॉफी में 25 फरवरी 2017 को हरियाणा के लिए लिस्ट ए डेब्यू कर चुके हैं. 

राहुल तेवतिया का आईपीएल करियर 
तेवतिया ने 2014 से अब तक 50 आईपीएल मैचों में 588 रन ठोके हैं. उनका एवरेज 25 से ज्यादा का है. जबकि स्ट्राइक रेट 129 से ज्यादा है. इस सीजन के 3 मैचों में वह 191 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और 67 की एवरेज से 67 रन बना चुके हैं. पिछले मैच में उन्होंने नाबाद 40 रन ठोक टीम को जीत दिलाई थी. तेवतिया ने 51 आईपीएल मैचों में 32 विकेट भी चटकाए हैं. 

राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था डेब्यू 
इससे पहले राहुल तेवतिया को आईपीएल 2020 से पहले दिल्ली कैपिटल्स से राजस्थान रॉयल्स में ट्रेड किया गया था. 2014 में आरआर के साथ आईपीएल में पदार्पण करने वाले तेवतिया के लिए यह घर वापसी थी. 2020 में उन्होंने आरआर के लिए गदर मचाते हुए 14 मैचों में 255 रन बनाए जिसमें 31 गेंदों में 53 रन की यादगार पारी शामिल थी. उन्होंने एक ओवर में 5 छक्के लगाए. साथ ही 2020 सीजन में ही 10 विकेट भी लिए और फिर भारतीय टीम में अपना पहला कॉल-अप अर्जित किया. 

IPL 2022 में इस बल्लेबाज को रोकना हुआ मुश्किल, 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से ठोक रहा रन 

27 वर्षीय राहुल तेवतिया को बीसीसीआई द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच मैचों की श्रृंखला के लिए भारत की घरेलू टी20ई टीम में पहली बार बुलाकर पुरस्कृत किया गया. हालांकि वह अब तक डेब्यू नहीं कर पाए हैं. 

वो कौनसा मैच था जिसके बाद खिलाड़ी ने Yuzvendra Chahal को बालकनी से लटका दिया? 

सहवाग ने Yuzvendra से कहा- उस खिलाड़ी का नाम बताओ, जिसने तुम्हें बालकनी से लटकाया 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
IPL 2022 rahul tewatia ipl stats career price salary records
Short Title
IPL 2022: जानिए कौन हैं राहुल तेवतिया?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
rahul tewatia ipl stats
Caption

राहुल तेवतिया की धमाकेदार पारी ने क्रिकेटप्रेमियों को मुरीद बना लिया है. 

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022: जानिए कौन हैं राहुल तेवतिया?