डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन का क्वॉलिफायर-1 गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 मई को कोलकाता के ऐतिहासिक स्टेडियम ईडन गार्डंस होना है. क्वॉलिफायर मुकाबले से ठीक पहले हुई भारी बारिश और तूफान की वजह से मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. पिच की स्थिति का जायजा लेने के लिए खुद बीसीसीआई चीफ सौरभ गांगुली पहुंचे हैं. 

स्टेडियम को पहुंचा है भारी नुकसान 
इस मुकाबले से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में तूफान ने भारी तबाही मचाई है. बताया जा रहा है कि कई लोग घायल हुए हैं और तेज हवाओं और बारिश की वजह से स्टेडियम को भी नुकसान पहुंचा है. 

रिपोर्ट्स की मानें तो स्टेडियम के प्रेस बॉक्स का सीसा चकनाचूर हो गया है. कुछ होर्डिंग्स के भी टूटने की खबर है. अगर मौसम इस तरह का रहा तो प्लेऑफ पर खतरा मंडरा रहा है.

यह भी पढ़ें: Dream 11: रातों-रात करोड़पति बन गया गरीब कश्मीरी युवक, ड्रीम-11 पर जीते 2 करोड़ रुपये

RR Vs GT के बीच पहला क्वॉलिफायर 
पहला क्वॉलिफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और गुजरत टाइटंस के बीच मंगलवार को खेला जाना है. ये दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल पर पहले और दूसरे नंबर हैं. इस मैच में जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में जाएगी. हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. 

हालांकि, ई़डन गार्डंस का सबसे पुराना स्टेडियम है और यहां पिच और स्टेडियम के लिहाज से बेहद आधुनिक इंतजाम हैं.  माना जा रहा है कि मैच का वेन्यू बदलने की नौबत नहीं आएगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2022 PBKS Vs SRH: सम्मान की लड़ाई में जीती पंजाब, छठे नंबर पर खत्म किया इस साल सफर 

29 मई को होगा फाइनल मुकाबला
एलिमिनेटर पॉइंट्स टेबल की तीसरे और चौथे नंबर की टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 25 मई को होगा. ये दोनों ही मुकाबले कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डंस में खेला जाना है. 

पहला क्वॉलिफायर जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी. हारने वाली टीम को एलिमिनेटर की विनर के साथ दूसरा क्वॉलिफायर खेलने का मौका मिलेगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 27 मई को होना है. इस मैच की विनर को फाइनल में एंट्री मिलेगी जो 29 मई को होना है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IPL 2022 playoffs Rains wreak havoc at Eden Gardens ahead of match in Kolkata 
Short Title
IPL 2022 Playoffs: कोलकाता में भारी बारिश के बाद मैच पर खतरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गांगुली ने लिया मैदान का जायजा
Caption

गांगुली ने लिया मैदान का जायजा

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2022 Playoffs: कोलकाता में भारी बारिश के बाद मैच पर खतरा, गांगुली ने लिया पिच का जायजा