डीएनए हिंदी: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते आईपीएल के अगले सीजन के आयोजन को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है. पिछले साल कोविड मामलों के चलते आईपीएल को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था. अब खबर है कि इस बार आईपीएल को साउथ अफ्रीका में खेला जा सकता है.
यदि अगले कुछ हफ्तों में कोविड -19 वायरस कम नहीं होता है तो बीसीसीआई आईपीएल सीजन 15 को दक्षिण अफ्रीका में स्थानांतरित कर सकता है. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, IPL 2022 की मेजबानी करने के लिए साउथ अफ्रीका UAE से आगे प्लान बी के रूप में सामने आया है.
BCCI के एक अधिकारी ने अखबार के हवाले से कहा, "हम हर समय यूएई पर निर्भर नहीं रह सकते हैं इसलिए हमने और विकल्प तलाशने का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका का समय भी खिलाड़ियों के लिए अच्छा है.
यूएई की तुलना में SA को क्यों तरजीह दी जा रही है? इसका कारण वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे में शामिल खिलाड़ियों से मिले बेहतर रिव्यू हैं. रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में होटल्स और बायो-बबल परिस्थितियां बेहतर हैं.
इस बार आईपीएल में 10 टीमें शामिल हैं. सीजन 15 पहले से अधिक लंबा होगा और बीसीसीआई बायो-बबल में खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिए संजीदा है. यूएई में दी जाने वाली सुविधाओं की तुलना में बोर्ड इस तरह की सुविधाओं पर आश्वस्त है.
जहां टीम दूसरे टेस्ट के लिए रुकी थी वह जगह कई एकड़ में फैली हुई है इससे उन खिलाड़ियों के लिए चीजें आसान हो गई हैं जो पिछले कुछ सालों से कई विदेशी दौरों पर अपने कमरों तक ही सीमित हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत में COVID-19 महामारी की तीसरी लहर का सामना करने के साथ BCCI IPL के लिए बैक-अप विकल्प तलाश रहा है.
ऐसे में साउथ अफ्रीका में क्रिकेट की बेहतर परिस्थितियों के चलते इसे यूएई से आगे तरजीह दी जा सकती है. हालांकि आईपीएल के सीजन यूएई में होते आए हैं. भारतीय बोर्ड को यहां से काफी मदद मिली है ऐसे में देखना होगा कि भारत, यूएई या साउथ अफ्रीका किस देश में इसका आयोजन होता है.
- Log in to post comments
दक्षिण अफ्रीका में होटल्स और बायो-बबल परिस्थितियां बेहतर हैं